- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकार में रातभर घुम पहले जगह तलाशते है फिर दिन में करते...

कार में रातभर घुम पहले जगह तलाशते है फिर दिन में करते है शौक पूरे, जानिए क्या है मामला

- Advertisement -

सीकर.
Sikar Crime News in Hindi : वाहन चोर रात के समय कार में रेकी कर शहर से बाइक चोरी ( Bike Thieves Gang Active in Sikar ) कर रहे है। वाहन चोरों से पुलिस जांच में कई खुलासे हुए है। पकड़े जाने के डऱ से वे दिन में चोरी की वारदातें नहीं करते है। चोरी कर चार से पांच हजार रुपए में बेच डालते है। थानाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने प्रदीप कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी जाडूस खाटूश्यामजी व महीपाल पुत्र चेताराम निवासी पलसाना को गिरफ्तार किया है। दोनों को तीन दिन के रिमांड पर लिया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ में एक बाइक चोरी की बरामद की है।
उन्होंने बताया कि श्रीकुमार निवासी कैर ने 28 सितम्बर को बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। उसने बताया कि वह राधाकिशनपुरा में लाइब्रेरी करते है और वंदेमातरम चौक पर रहते है। 27 सितम्बर को उन्होंने बाइक को घर के बाहर ही खड़ा किया था। रात को कार में 6 युवक आए और बाइक का लॉक तोड़ कर चुरा ले गए। सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपी दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि हैडकांस्टेबल सुरेश कुमार, सिपाही रामप्रसाद, दुर्गाराम, देवीलाल, अनिल कुमार को टीम में लगाया। टीम ने दोनों वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
महंगे कपड़े और जूते के शौक में चोरी जांच में सामने आया है कि दोनों युवक महंगे कपड़े और जूते के शौक में चोरी की वारदातें कर रहे है। चोरी करने के बाद वाहनों को चार हजार से पांच हजार रुपए में ही बेच देते है। वाहन चोरी करने के बाद गिरोह के लोग शराब पार्टी करते है। वाहन चोरों ने पूछताछ में बताया कि सीकर जिले के अलावा जयपुर में भी बाइक और कार चोरी की है। पूछताछ में दोनों ने एक दर्जन से ज्यादा वाहन चोरियों की वारदातों को कबूल किया है। इनके गिरोह में सात से ज्यादा युवक शामिल बताए जा रहे है। पुलिस टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -