सीकर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विवि की परीक्षाओं में गलत प्रश्न पत्र बंटने की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को भी ग्रामीण महिला महाविद्यालय के सेंटर पर ऐसा ही मामला सामने आया। यहां सुबह एमए प्रीवियस में भूगोल व इतिहास का पेपर कई परीक्षार्थियों को बांट दिया गया। कटराथल स्थित कला महाविद्यालय की स्वयंपाठी छात्रा को एमए प्रीवियस में भूगोल प्रथम के स्थान पर इतिहास प्रथम का पेपर मिला। समय सीमा की पाबंदी और पेपर में पाठ्यक्रम बदलने का सोचकर छात्रा ने पेपर भी दे दिया। सेंटर से निकलकर जब सवालों पर गौर किया तो हकीकत सामने आई। लेकिन अब फेल होने का डर सता रहा है। इससे पहले झुंझुनूं जिले में दो बार गलत प्रश्न पत्र बंट चुके है। इसके बाद विवि प्रशासन ने परीक्षाओं के लिए नया कलैण्डर जारी किया था। छात्र संगठनों की ओर से लगातार आवाज उठाने के बावजूद विवि कुलपति ने इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया हैं। इसका खामियाजा सीधे तौर पर विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा हैं।
विषय पर ध्यान न देकर शुरू कर दिया उत्तर देना
खाचरियावास निवासी राजू बगडिय़ा का कहना है कि पेपर देने के लिए वह सुबह सेंटर पहुंची। पेपर आने से 15 मिनट पहले ही कॉपी में रोल नंबर, तिथि, विषय व अन्य जानकारी दे दी। पेपर आने के बाद डेढ़ घंटे में तीन सवाल पूरे करने थे। ऐसे में जल्द बाजी के चलते सीधे सवालों को हल करने में जुट गई। पाठयक्रम बदलने का सोचकर पेपर में जो भी समझ में आया उसका उत्तर दे दिया। जानकारी के अनुसार पीडि़त छात्रा का मंगलवार को इवोल्यूशन ऑफ ज्योग्राफिकल थोट का पहला पेपर था। सुबह 11 से साढ़े 12 बजे तक चले पेपर का विषय कोड 4461:-1 था। छात्रा के रोल नंबर 21635712 है।
सेंटर ने मामला दबाने का किया प्रयास
पेपर वितरण में गड़बड़ी की सूचना फैलने के बाद पीडि़त छात्रा के पति का आरोप है कि सेंटर प्रशासन की ओर से मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। पेपर वितरण की गड़बड़ी को छुपाने के लिए छात्रा को पैसे देकर, अगले साल पेपर वापस देने को कहा गया। लेकिन छात्रा ने बिना किसी दबाव के परीक्षा नियंत्रक के नाम विवि में ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग रखी हैं। छात्रा का अंदेशा है कि कमरे में सभी छात्रों को इतिहास का ही पेपर वितरण किया गया था।
इनका कहना हैविवि के किसी भी सेंटर से पेपर वितरण में गड़बड़ी की अभी तक मेरे पास कोई सूचना नहीं हैं। अगर ऐसा कुछ है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. अरविंदम बासू, परीक्षा नियंत्रक, विवि सीकर।
भूगोल की जगह दे दिया इतिहास का पेपर, छात्रा सिलेबस बदलने की सोचकर दे आई परीक्षा
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -