- Advertisement -
HomeNewsनागौर में NSUI ने घोषित किए प्रत्याशी, मिर्धा कॉलेज और खींवसर कॉलेज...

नागौर में NSUI ने घोषित किए प्रत्याशी, मिर्धा कॉलेज और खींवसर कॉलेज के प्रत्याशियों की हुई घोषणा

- Advertisement -

नागौर. जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को आयोजित एनएसयूआई की बैठक में आगामी 27 अगस्त को होने वाले छात्रसंघ चुनाव ( Student union election 2019 ) को लेकर नागौर व खींवसर कॉलेज ( Government College Khinwsar Candidates 2109 ) के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए गए। बीआर मिर्धा कॉलेज ( B R Mirdha College Candidates 2109 ) से अध्यक्ष पद के लिए श्रवण चांगल को तथा उपाध्यक्ष पद के लिए मोहनराम मेघवाल को प्रत्याशी बनाया गया है। इसी प्रकार राजकीय महाविद्यालय खींवसर से अध्यक्ष पद के लिए नरेश मुण्डेल को प्रत्याशी बनाया गया है।
 
छात्र नेताओं ने कही ये बात बैठक को संबोधित करते हुए एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सुरेश भाकर ने कहा कि एनएसयूआई पिछले 5-6 महीनों से लगातार मिर्धा महाविद्यालय सहित जिले के अन्य कॉलेजों में ( Student union election 2019 In Nagaur ) छात्र हितों को लेकर आवाज उठा रही है। बैठक के दौरान यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हनुमान बांगड़ा और छात्र नेता जगदीश बागडिय़ा ने बताया कि एनएसयूआई सदैव छात्र हितों के लिए संघर्ष करती आई है और एनएसयूआई के प्रयासों की बदौलत जायल और खींवसर में सरकारी कॉलेज खुले हैं, आगे भी एनएसयूआई छात्र हितों के लिए कार्य करती रहेगी।
मिर्धा कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गोविंद कड़वा और छात्रसंघ अध्यक्ष हनुमान लामरोड़ ने विद्यार्थियों की हरसंभव मदद के लिए आह्वान किया। बैठक में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीनाराम डिडेल और महेंद्र सांगवा ने भी संबोधित किया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -