- Advertisement -
HomeNewsबिहार में तेज हुआ पोस्टर वार,नारों के जरिये एक दूसरे पर निशाना

बिहार में तेज हुआ पोस्टर वार,नारों के जरिये एक दूसरे पर निशाना

- Advertisement -

बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बीच पोस्टर वार अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है.

बिहार में तेज हुआ पोस्टर वार, जेडीयू के हिसाब दो, हिसाब लो पर राजद का पलटवार- झूठ की टोकरी, घोटालों का धंधा.

अब राजद ने एक पोस्टर जारी कर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार किया है। यहां राजद प्रदेश कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में लिखा गया है झूठ की टोकरी, घोटालों का धंधा. नीति आयोग-भारत सरकार द्वारा प्रमाणित. इस पोस्टर में दो कार्टून भी बनाए गए हैं. जिसमें नीतीश कुमार और राज्य के डिप्टी सीएम सुशील मोदी को दिखाया गया है. बीते शुक्रवार (03-01-2019) को पटना में राजद कार्यालय के बाहर यह पोस्टर लगा कर जदयू पर निशाना साधा गया है.

इससे पहले गुरुवार को जनता दल यूनाइटेड की ओर से भी एक पोस्टर पटना की सड़कों पर लगाया गया था. इस पोस्टर में जदयू ने राजद के 15 सालों को जंगलराज बताते हुए पार्टी नेताओं से इसका हिसाब मांगा था. जो पोस्टर जदयू की तरफ से लगाया गया था उसमें लिखा था कि हिसाब दो-हिसाब लो, 15 साल बनाम 15 साल।’ इससे पहले राज्य में नीतीश कुमार के एक बयान को लेकर भी हंगामा मचा था. नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा था कि लालू प्रसाद यादव ने एक बार उन्हें बताया था कि वह सीएम आवास में भूत छोड़कर आए हैं.

उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए राबड़ी देवी ने ट्वीट किया था कि जब गरीबों के खेनवहार 2005 में सीएम आवास से निकले थे तब उसमें एक भूत घुसा था. सीएम आवास में भूत छोड़कर आया हूं. साहब के इस वाक्य का भावार्थ नीतीश जी शायद समझ नहीं पाए. 15 वर्ष बाद भी नीतीश जी आवास में सुबह-सुबह आइना देखते हैं तो उन्हें भूत ही नजर आता है.

इसके बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इस मामले पर ट्वीट किया गया था. इस ट्वीट में लिखा गया था कि इस बार जनता कसके वोट की झाड़-फूँक से इनके सारे भूत-प्रेत छुड़ा देगी. विकराल बेरोजग़ारी, महंगाई, ध्वस्त विधि व्यवस्था, बदहाल शिक्षा व्यवस्था और घूसख़ोरी जैसे सतही भूत-प्रेती और डरावने मुद्दों की बात नहीं करके छलिया लोग जनता को भ्रमित करने के लिए भुतही बातें कर रहे हैं.

आपको बतादे कि लालू यादव ने नया नारा भी दिया है लालू ने कहा दो हजार बीस-हटाओ नीतीश चुनाव से पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लोगों से अपील की और एक नारा दिया, “दो हजार बीस, हटाओ नीतीश.” उल्लेखनीय है कि बिहार में जद (यू) और बीजेपी की सरकार है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. राबड़ी ने ट्वीट किया,मुख्यमंत्री दुष्कर्मियों को बचाना चाहते हैं, क्योंकि मूंछ वाले, तोंद वाले अन्य आरोपी उनके साथ कैबिनेट में बैठे हैं?

राबड़ी ने एक अन्य ट्वीट में सवालिया लहजे में कहा, नीतीश जी बताएं, वह ब्रजेश ठाकुर के अखबार को करोड़ों का विज्ञापन क्यों देते थे? उसके स्वयंसेवी संस्था को फंड क्यों करते थे? उसके घर केक खाने क्यों जाते थे? उसे चुनाव क्यों लड़वाते थे? उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर बालिका आवास गृह में यौन शोषण के मामले में ब्रजेश मुख्य आरोपी है और वह जेल में बंद है. 

Thought of Nation राष्ट्र के विचार

The post बिहार में तेज हुआ पोस्टर वार,नारों के जरिये एक दूसरे पर निशाना appeared first on Thought of Nation.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -