अलवर. अलवर जिले के जेल चौराहा के निकट स्थित एक कैफे पर बुधवार शाम को डंडे-सरियों से लैस होकर आए बदमाश मारपीट व तोडफ़ोड़ कर फरार हो गए। हमले में चार जनों को चोटें आई हैं। पुलिस ने हमले का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
शिवाजी पार्क थानाधिकारी प्रेम बहादुर सिंह ने बताया कि जेल चौराहे के निकट क्रॉस प्वाइंट मॉल के पीछे बुधवार को नया कैफे रेस्टोरेंट खुला। शाम करीब 6 बजे एक कार और जीप में डंडे-सरियों से लैस होकर 8-10 बदमाश आए। उन्होंने कैफे में घुसकर मारपीट व तोडफ़ोड़ कर फरार हो गए। हमले में कैफे संचालक मोहित पुत्र प्रेमचंद जांगिड़ निवासी धोलीदूब, इरफान पुत्र जाकिर हुसैन निवासी रहमत का बास-झारेड़ा और उनके साथी प्रशांत पुत्र मातादीन शर्मा निवासी मन्नाका और शाहरुख पुत्र रमजान निवासी डहरा घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
अलवर में बेखौफ बदमाश, गाड़ी में लाठी और सरिये लेकर आए और कैफे में कर दी मारपीट और तोडफ़ोड़ , वीडियो वायरल
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -