- Advertisement -
HomeNewsराजस्थान पुलिस की शह पर बिक रही अवैध शराब, पुलिस कांस्टेबल ने...

राजस्थान पुलिस की शह पर बिक रही अवैध शराब, पुलिस कांस्टेबल ने शराबी को मारा और उससे पैसे वसूलकर चला गया

- Advertisement -

अलवर. अलवर शहर में पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान बनाकर सख्ती दिखाने की कोशिश कर रही है। दूसरी तरफ शहर के कई होटल-ढाबों पर पुलिस की शह पर खुलेआम बैठाकर शराब पिलाई जा रही है। पुलिस के गश्ती दल ये सब देखकर सीधे निकल जाते है। गश्त पर घूमते हुए सिग्मा (बाइक) पर पुलिसकर्मी आते हैं और बिना कोई कार्रवाई किए शराबियों से वसूली कर चले जाते हैं। रेलवे स्टेशन रोड स्थित शराब की दुकानों के आसपास अंडे और चिकन की कई स्टॉल हैं।
शनिवार रात 8:10 बजे अंडे के एक स्टॉल पर अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी। तभी वहां सिग्मा पर गश्त करते हुए एक कांस्टेबल पहुंचा। वहां शराब पी रहे युवकों को धमकाया। इस बीच स्टॉल मालिक पुलिसकर्मी से बहस करने लगा। उसने शराब पीने वाले युवकों से जाने के लिए मना कर दिया। कांस्टेबल स्टॉल मालिक को हडक़ाते हुए शराब पी रहे दो-तीन युवकों को लेकर स्टेशन की तरफ 10-20 मीटर आगे बढ़ा और फिर पैसे लेकर उन्हें छोड़ गया।
100 रुपए लिए थे
युवकों ने बताया कि वे शराब पी रहे थे। कांस्टेबल ने धमकाया। थोड़ा आगे जाकर उसने पैसे मांगे तो उन्होंने 100 रुपए दे दिए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो पत्रिका के पास है।
यहां बिकती है खुलेआम शराब
शहर कोतवाली थाना इलाके में सबसे ज्यादा अवैध रूप से शराब बिक रही है। कोतवाली थाना इलाके से मात्र 100 मीटर दूर अंडेवाली गली में, पुलिस कंट्रोल रूम के बगल में स्थित नॉनवेज ढाबे पर, पुलिस कंट्रोल रूम के पीछे बस स्टैण्ड रोड पर, अशोका टाकीज के आसपास, अखैपुरा लालखान मोहल्ले में जगह-जगह, दिल्ली दरवाजा क्षेत्र, खदाना मोहल्ला, स्वर्ग रोड तथा रेलवे स्टेशन रोड पर कई स्टॉल व खोखों पर पुलिस की शह पर खुलेआम शराब बिक रही है। इसके अलावा जेल चौराहा के निकट, शिवाजी पार्क, नयाबास, कालाकुआं, एनईबी, हनुमान चौराहा और सामोला चौराहा के निकट अवैध रूप से शराब बेची जा रही है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -