- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsपहली बार: परिवहन कार्यालय की मिलीभगत से हो रहा अवैध बस संचालन

पहली बार: परिवहन कार्यालय की मिलीभगत से हो रहा अवैध बस संचालन

- Advertisement -

सीकर. लोक परिवहन व स्लीपर बसों के संचालन समय को लेकर रोजाना ट्रांसपोर्टर आमने सामने हो रहे हैँ। विवाद इतना गहराता जा रहा है कि सीकर के प्रादेशिक परिवहन कार्यालय से जुड़े पूरे अधिकारियों पर ही अवैध रूप से बसों का संचालन करने के आरोप लग रहे हैं। आरोपों को निराधार एवं गलत साबित करने के लिए डीटीओ ने स्वीकारते हुए आरोप लगाने वाले दोनों पक्षों को आमने सामने करने के लिए आरटीओ के समक्ष मीटिंग रखने का फरमान जारी कर दिया। क्योंकि एक पक्ष ने पचास से अधिक लोगों को लेकर डीटीओ चैंबर का घेराव कर दिया था। हालांकि परिवहन विभाग पर लंबे समय से रिश्वतखोरी के आरोप लगते रहे हैं। यह अपने आप में पहला ऐसा मामला होगाजिसमें परिवहन अधिकारी स्वयं की छवि सुधारने के लिए आरोप लगाने वाले दोनों पक्षों का आमने सामने बैठाएगा। अब तक जब जब परिवहन विभाग को जब भी शिकायतें मिलीं हैं तब तब विभाग ने संबंधित ऑपरेटर्स के खिलाफ कार्रयवाही ही अमल में लाई गई है। राजस्थान पत्रिका को डीटीओ भारती नाथानी की ऑडियो प्राप्त हुई, जिसमें वह बस पर कार्रवाई करने की बजाय शिकायतकर्ता व गलत समय पर बस का संचालन करने वाले बस ऑपरेटर्स को प्रादेशिक परिवहन अधिकारी की मदद से आमने सामने बैठा कर बीच बचाव करने के लिए प्रयासरत हैं। जबकि पीडि़तों की ओर से कई बार अवैध रूप से संचालित बसों की शिकायत की जा चुकी है। इस पर वह लिखित रूप में बस पर कार्रवाई करने के आदेश तो जारी कर दिए हैं, लेकिन अभी बसों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। इसके लिए उन्होंने परिवहन निरीक्षक किरन वर्मा को लगाया है।जानकारी के अनुसार सीकर आरटीओ से तीन सौ से अधिक लोक परिवहन बसों के रूट संचालित हैं। यहां पर आए दिन किसी न किसी रूट में विवाद की स्थिति बनी रहती है। कई बार मामला इस हद तक बढ़ जाता है कि बसों में तोडफ़ोड़ कर दी जाती है। जिसका खामियाजा बसों में बैठी सवारियों को जानमाल से चुकाना पड़ता है।
चहेते ऑपरेटर्स को बढ़ावा देने का आरोप
हाल ही में बस ऑपरेटरों में विवाद के कारण जयपुर के सिंधीकैंप थाने में बसों में तोडफ़ोड़ की एफआईआर सीकर बस ऑपरेटर्स की ओर से दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इससे पहले सीकर के उद्येाग नगर थाना पुलिस, रानोली और रिंगस थाना पुलिस ने ऐसे बस ऑपरेटर्स पर कार्रवाई कर चुकी है। यह कार्रवाई पुलिस की ओर से तब की गई है जब परिवहन विभाग चहेते ऑपरेटर्स को बढ़ावा देती रहती है।
इनका कहना है:जो गलत होगा उसके खिलाफ होगी कार्रवाई: परिवहन अधिकारीस्लीपर बस व लोक परिवहन सेवा संचालकों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। इनकी आपसी शिकायतों की संख्या काफी ज्यादा है। इसलिए ट्रांसपोर्टर्स से बातचीत कर दोनों पक्षों को आमने सामने बैठा कर समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है। जो पक्ष गलत होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।भारती नाथानी, जिला परिवहन अधिकारी, सीकर

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -