- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsबैेंक खाते तो किसी के थेले से निकले रुपए

बैेंक खाते तो किसी के थेले से निकले रुपए

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में बैंक तो किसी के थैले से रुपए गायब कर लिए गए। मामले में कोतवाली, रानोली व थोई थाने में मामले दर्ज हुए हैं। जिनकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।
खाते से दो लाख पारशहर में कोतवाली थाने में बैंक से देा लाख पांच हजार रुपए निकाले जाने का मुकदमा दर्ज हुआ है। कैलाशचंद मारवाड़ी पुत्र पुरूषोतमलाल सोनी निवासी सालासर बस स्टैंड चेजारों का मोहल्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि उसके खाते से दो लाख पांच हजार रुपए निकाल लिए गए। उन्होंने बताया कि वह बैंक में गया तो रुपए निकलने का पता लगा। उसके पास कोई फोन भी नहीं आया था। रुपए निकाले जाने का भी कोई मैसेज नहीं मिला। तब उसने कोतवाली थाने में रुपए निकाले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है।
बैंक से रुपए निकालने आई महिला के दस हजार पारकांवट. कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक से रुपए निकालने आई महिला के दस हजार रुपए पार हो गए। जानकारी के अनुसार सोमवार को रामसर निवासी महिला दुर्गा देवी अपने पति रामावतार सैनी के साथ बैंक से पैसे निकलवाने आई थी। खाते से पैसे निकलवाने के बाद महिला ने पैसे अपने पति को दे दिए और पति ने रुपए जेब में रख लिए। बैंक के बाहर निकलते ही महिला ने खरीदारी के लिए पैसे मांगे तो पति की जेब से पैसे गायब मिले। बाद में पीडि़ता ने रुपए पार होने की शिकायत शाखा प्रबंधक व पुलिस को की। सीसीटीवी फ ुटेज में बैंक कर्मियों को एक बच्चा संदिग्ध रूप से घूमता मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थैले से पचास हजार रुपये हुए पारइधर, पलसाना कस्बे में एक बुजुर्ग व्यक्ति को बस की खिड़की से सीट पर थैला रखकर सीट रोकना भारी पड़ गया। सीट पर रखे थैले से कोई पचास हजार रुपये पार कर ले गए। बाद में घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास के सीसी टीवी कैमरों से फुटेज भी खंगाले लेकिन आरोपी का कोई सुराग नही लगा। जानकारी के अनुसार पुजारी का बास निवासी श्रवण कुमार जाट घर से तीस हजार रुपये लेकर आया था और सीकर जा रहा था। पलसाना आने के बाद एटीएम से श्रवण कुमार ने बीस हजार रुपये और निकलवा लिए और थैले में डालकर बस स्टैंड आ गया। बस स्टैंड पर सीकर जाने वाली बस में बैठने के लिए बस का इंतजार कर रहा था। बस आकर रूकी तो बस में भीड़ दिखी। इस पर श्रवण कुमार ने बस की खिड़की से बस की सीट पर अपना थैला रख कर सीट रोक ली। बाद में जब सवारियां उतर गई तो बस में चढ़कर थैला रखकर रोकी गई सीट पर गया और थैला संभाला तो थैले में रुपये नहीं मिला। बाद में श्रवण कुमार ने शोर किया तो लोगों ने बताया कि एक करीब दस साल का बच्चा सीट की तरफ आया था। बाद में श्रवण कुमार ने बताया कि एक संदिग्ध बच्चा एटीएम के पास भी उसने देखा था। संभवतया वहीं बच्चा एटीएम से उसका पीछा कर रहा था। बाद में सूचना पर रानोली थानाधिकारी घासीराम मीणा भी जापते के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के सीसी टीवी कैमरों में फुटेज देखकर पड़ताल की है। लेकिन अभी आरोपी को कोई सुराग नही लगा है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -