- Advertisement -
HomeNewsजॉब से थक गए तो 10 हजार में शुरू करें ये Business,...

जॉब से थक गए तो 10 हजार में शुरू करें ये Business, होगी मोटी कमाई

- Advertisement -

ढेरों लोग बेरोजगार हुए. बड़ी संख्या में लोगों की नौकरी चली गई. जिनके अपने कारोबार थे वो ठप्प हो गए. लॉकडाउन खुला तो काम शुरू हुआ. मगर लोगों के सामने रोजगार का संकट बरकरार था और अभी भी है. जिनके अपने कारोबार थे, उनके पास कैश की कमी हो गयी.
यहां तक कि कारोबारियों ने लॉकडाउन में अपना बिजनेस ही बदल दिया. अभी भी बेरोजगारों की बड़ी संख्या मौजूद है. यदि आपको अपने बिजनेस से हाथ धोना पड़ा या आपकी नौकरी चली गई तो एक नया कारोबार बहुत कम पैसों में शुरू कर सकते हैं. इस कारोबार से वे लोग भी तगड़ी कमाई कर सकते हैं, जो नौकरी से थक या ऊब गए हैं. आइए जानते हैं कि बिजनेस की डिटेल.
बिजनेस आइडिया (business idea)
हम बात करने जा रहे हैं पापड़ बनाने के बिजनेस की. सुनने में ये थोड़ा अटपटा लग सकता है, मगर इससे कमाई शानदर होगी. अच्छी बात ये है कि यदि आपके पास अलग से बिजनेस के लिए जगह न हो तो आप इसे घर पर ही शुरू कर सकते हैं. होली में कुछ ही दिन बचे हैं और इस समय में लोग घर पर पापड़ और इसी तरह के दूसरे उत्पाद बनाते हैं. आप इस समय का एक मौके की तरह फायदा उठाएं.
पापड़ बनाने का बिजनेस कम से कम 10 हजार रु में भी शुरू किया जा सकता है. मगर यदि आप ज्यादा निवेश कर सकते हैं तो 2-3 लाख रु में बड़े स्तर यह बिजनेस करें. जहां तक पापड़ बनाने के लिए जगह की बात है तो आपको 250 वर्ग फीट की जरूरत होगी. यदि आपके घर में कोई हॉल इतना बड़ा या इससे थोड़ा छोटा भी हो तो काम बन जाएगा. बाकी किराये पर जगह लेकर भी बिजनेस शुरू किया जा सकता है.
पापड़ का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ मशीनों की जरूरत होगी, जिनमें मिक्सर, प्लेटफॉर्म बैलेंस, स्विफ्टर, बिजी वाले 2 ओवन, चकला बेलन और मार्बल टेबल टॉप शामिल हैं. आपके बर्तन एल्युमीनियम के होने चाहिए. आज का जमाना पूरी तरह ऑनलाइन है. इसलिए आप अपने प्रोडक्ट को आराम से ऑनलाइन बेच सकते हैं.
बाकी ऑफलाइन भी पापड़ बेचा जा सकता है. इसके लिए आपको होलसेल और रिटेल कारोबारियों से संपर्क करना होगा. एक अनुमान के अनुसार पापड़ के बिजनेस में मुनाफा निवेश राशि का पांचवा हिस्सा होता है. यदि आप 5 लाख रु लगाएं तो हर महीने आपको 1 लाख रु कमाई होगी. इसमें आपका प्रोफिट 35-40 हजार रु तक हो सकता है.
यह भी पढ़े- गांव से बिजनेस शुरू कर कमाएं 20 लाख सालाना
The post जॉब से थक गए तो 10 हजार में शुरू करें ये Business, होगी मोटी कमाई appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -