- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsखिलाडिय़ों की कमी नहीं, मिलेंगे संसाधन तो चमकेंगे

खिलाडिय़ों की कमी नहीं, मिलेंगे संसाधन तो चमकेंगे

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। ओलम्पिक सहित अन्य खेलों में राजस्थान के खिलाड़ी तिरंगा का मान बढ़ा रहे हैं। क्रिकेट में भी युवा आगे आने लगे है। यदि यहां के खिलाडिय़ों को बेहतर संसाधन मिलेंगे तो निश्चित तौर सीकर के क्रिकेटर देश-दुनिया में चमकेंगे। यह बात भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी दिनेश मोंगिया ने एसबीएस क्रिकेट एकेडमी में पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान के खिलाडिय़ों में स्पीड के साथ स्ट्रेमिना है। मजबूत कद-काठी की वजह से हर क्षेत्र में जगह बनाने में यहां के युवा माहिर है। मोंगिया ने कहा कि कोई भी प्रोफेशन हो बिना मेहनत के सफलता नहीं मिल सकती है। क्रिकेट में नियमित अभ्यास ही एक रास्ता है जिसके सहारे सफलता हासिल की जा सकती है।देश में डवलप हो स्पोट्र्स कल्चरमोंगिया ने कहा कि देश में एज्युकेशन कल्चर तो लगातार डवलप हो रहा है। लेकिन स्पोट्र्स कल्चर को और ज्यादा अपनाने की जरूरत है। हमारे यहां आज भी युवा कक्षा आठवीं व दसवीं में जाकर तय करता है कि मुझे किस फील्ड में जाना है। युवाओं की पसंद के हिसाब से उसे पहले ही फैसले लिए जाने की आजादी दी चाहिए।क्रिकेट में कॅरियर की अपार संभावनाखेल चाहे कोई भी हो क्रिकेट हो या हॉकी सभी में कॅरियर की अपार संभावना है। जिस तरह पढ़ाई को लेकर यूथ गंभीर होता है और अभिभावक भी हर तरह का सहयोग करते हैं। ठीक उसी तरह खेलों को हल्के में नहीं लेना चाहिए। खेलों में भी लगातार प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है। एक जिले की टीम बनती है तो सैकड़ों खिलाडिय़ों की कतार लग जाती है। लेकिन आप प्रदर्शन के दम पर टॉप 11 में भी जगह बना सकते हैं।जरूरतमंद खिलाडिय़ों को निशुल्क प्रशिक्षणएसबीएस एकेडमी के निदेशक विजेन्द्र पचार ने कहा कि मोंगिया के प्रशिक्षण शिविर को लेकर राजस्थान के अलावा अन्य राज्य के खिलाडिय़ों में काफी उत्साह है। अब तक राजस्थान के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित कई राज्यों के खिलाड़ी पहुंच चुके है। उन्होंने बताया कि मोंगिया की ओर से हर महीने खिलाडिय़ों को दस दिन आवासीय शिविर के जरिए क्रिकेट की बारीकी सिखाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद खिलाडिय़ों को संस्थान की ओर से निशुल्क सुविधा मुहैया कराई जाएगी।लगातार आगे बढ़ रहा सीकर में क्रिकेटजिला क्रिकेट संघ के सचिव सुभाष जोशी ने कहा कि किसी जमाने में सीकर में क्रिकेट काफी पिछड़ी हुई थी। लेकिन खिलाडिय़ों की मेहनत और संघ के प्रयासों से स्थिति अब बदल रही है। उन्होंने कहा कि अब पूरा फोकस यहां के खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर खिलाने पर है। उन्होंने कहा कि संघ की ओर से खिलाडिय़ों की लगातार मदद की जा रही है। महिला क्रिकेट के मामले में अब सीकर भी लगातार आगे बढ़ रहा है। जोशी ने कहा कि वर्तमान में खिलाडिय़ों की सफलता में फिटनेस का भी अहम रोल है। इसलिए भविष्य में फिटनेस कैम्प भी लगवाए जाएंगे। इस मौके पर सीए सुनील मोर व प्रहलाद झूरिया आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -