- Advertisement -
HomeNewsमोदी का चेहरा नहीं होगा तो वर्तमान में कई मुखौटे नगर पालिका...

मोदी का चेहरा नहीं होगा तो वर्तमान में कई मुखौटे नगर पालिका के चुनाव में पराजित हो जाएंगे- शिवसेना

- Advertisement -

महाराष्ट्र की सत्ताधारी पार्टी शिवसेना (Shiv Sena) ने देश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर अपने मुख्यपत्र सामना के जरिए करारा हमला बोला है. शिवसेना ने बीजेपी पर तंज किया है. सामना में छपे लेख में कहा गया है कि जेपी नड्डा को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से पार्टी में लगातार बदलाव हो रहे हैं.
सामना के जरिए शिवसेना ने लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी के मन में जो है वह जेपी नड्डा के जरिए करवाया जा रहा है. जेपी नड्डा के जरिए ही उत्तराखंड व कर्नाटक के मुख्यमंत्री बदले गए. गुजरात का मुख्यमंत्री भी एक झटके में बदल दिया गया, वहां तो पूरे मंत्रिमंडल का नवीनीकरण कर दिया गया.
शिव सेना के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पहली बार ही विधायक बनने वाले नेता हैं. लेकिन अब मोदी नड्डा ने ऐसा झटका दिया है कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है. रुपाणी के मंत्रिमंडल में शामिल सभी मंत्रियों को मोदी व नड्डा घर बैठा दिया गया है. जिन 24 मंत्रियों ने शपथ ली है वह सभी पहली बार मंत्री बने हैं.
शिवसेना ने सामना के जरिए कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में इस असंतोष का झटका लगेगा और गुजरात में भाजपा की फजीहत होगी. इसका अनुमान लगाने पर ही पहले रुपाणी को उनके पूरी मंत्रिमंडल के साथ घर भेज दिया. लेकिन नेतृत्व को पूरी तरह बदलते समय पाटीदार समाज के नेता नितिन पटेल को भी हटा दिया गया.
नए मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री पटेल के साथ 14 मंत्री पाटीदार समाज व ओबीसी समाज के हैं. यह साहस का काम होगा. फिर भी अपनी पार्टी में ऐसा साहसी कदम पीएम मोदी ही उठा सकते हैं. मोदी अब 70 साल के हो गए हैं. इसलिए उनके कदम अधिक दमदार ढंग से बढ़ रहे हैं और रास्ते के कांटे वह खुद ही साफ कर रहे हैं.
सामना के जरिए कहा गया है कि बीते कुछ महीने में एक असम को छोड़ दे तो बंगाल, तमिलनाडु, केरल में भाजपा को पराजय का सामना करना पड़ा है. बंगाल में तो अमित शाह ने पूरी ताकत लगा दी थी लेकिन बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. केरल में भी यही हाल हुआ.
अमित शाह कोई भी चमत्कार कर सकते हैं, इस तरह से प्रचार मुहिम चलाई गई. लेकिन अमित शाह के दौर में महाराष्ट्र में 25 साल पुरानी भाजपा शिवसेना युती खंडित हो गई व अब तो भाजपा को विपक्ष में बैठना पड़ रहा है. शिवसेना के जरिए कहा गया है कि पीएम मोदी का चेहरा नहीं होगा तो भाजपा के वर्तमान में कई नाचने वाले मुखोटे नगर पालिका के चुनाव में भी पराजित हो जाएंगे. मोदी को अपनी इस ताकत की जानकारी होने के कारण उन्होंने 2024 की तैयारियां अभी से शुरू की है और साहसी कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं.
राज्यों के मुख्यमंत्री मोदी नड्डा की जोड़ी ने बदल दिए. गुजरात में तो पूरी जमीन खोदकर सड़े हुए खरपतवार को जड़ से उखाड़ दिया. मध्य प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पर मोदी नड्डा की पैनी नजर है. मोदी ने गुजरात में सब कुछ बदल दिया, इस खौफ से पार्टी को उबरने में वक्त लगेगा और यही प्रयोग उनकी सरकार रहित प्रदेशों में भी हो सकता है.
The post मोदी का चेहरा नहीं होगा तो वर्तमान में कई मुखौटे नगर पालिका के चुनाव में पराजित हो जाएंगे- शिवसेना appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -