- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsनहीं मिले होटल तो तलाश रहे रिश्तेदारी कनेक्शन

नहीं मिले होटल तो तलाश रहे रिश्तेदारी कनेक्शन

- Advertisement -

सीकर. रीट के 70 फीसदी से ज्यादा अभ्यर्थियों को दूर-दराज सेंटर मिलने से अभ्यर्थियों की मुसीबत लगातार बढ़ रही है। अभ्यर्थियों की ओर से परीक्षा वाले जिलों में रवानगी से पहले ऑनलाइन एप के जरिए होटल की बुकिंग की तैयारी में जुटे हैं। लेकिन ज्यादातर को होटल व धर्मशाला में कमरा नहीं मिल रहा है। ऐसे में अभ्यर्थियों की ओर से अब सेंटर वाले जिलों में रिश्तेदारी कनेक्शन तलाश जा रहा है। कई शहरों में अभ्यर्थियों की ओर से सामाजिक संस्थाओं की ओर से संचालित होने वाले आश्रय स्थल के जरिए सहारा तलाशने की कोशिश है। इधर, परीक्षा तिथि नजदीक आने पर शेखावाटी के अभ्यर्थियों ने शुक्रवार शाम से रवानगी लेना शुरू कर दिया है। इससे चार दिन तक बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशन पर बेरोजगारों का मेला देखने को मिलेगा। शेखावाटी से डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थी दूसरे जिलों में परीक्षा देने जाएंगे और इतने ही शेखावाटी में परीक्षा देने आएंगे।पत्रिका ने उठाया था मुद्दापरीक्षा के अगले दिन किसानों के भारत बंद से अभ्यर्थियों की बढ़ी मुसीबत के मामले में अब किसान संगठनों ने राहत का ऐलान किया है। किसान नेता व पूर्व विधायक अमराराम व पेमाराम ने शुक्रवार को कहा कि निश्चित तौर पर भारत बंद होगा। सरकारी कार्यालयों से लेकर बाजार भी बंद कराएंगे, लेकिन रीट अभ्यर्थियों के वाहनों को कहीं नहीं रोका जाएगा। गौरतलब है कि दो दिन पहले राजस्थान पत्रिका ने अभ्यर्थियों के दर्द को प्रकाशित किया था। रात गुजारने के लिए यूं कर रहे जुगाड़होटल में बुकिंग नहीं, गुजारेंगे शिक्षकों के आवास पर रातसीकर निवासी राजेश कुमार को बांसवाड़ा में सेंटर मिला है। वह शुक्रवार दोपहर रवाना हो गए। सुबह होटल में बुकिंग के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन बुकिंग नहीं हो सकी। ऐसे में परिचितों के जरिए जानकारी मिली कि कुछ गांव के युवक वहां शिक्षक है फिर उनके नंबर लेकर सम्पर्क किया। उन्होंने अपने मकान पर ठहरने की सुविधा निशुल्क कराई है।नहीं मिला सहारा, रिश्तेदारी आई कामजयपुर निवासी प्रेम कंवर को सीकर के दांतारामगढ़ में सेंटर मिला है। दांतारामगढ़ में ठहरने के इंतजाम नहीं मिलने पर उन्होंने अपनी बुआ से सम्पर्क किया। उन्होंने अपने रिश्तेदारी में फोन कर भतीजी के ठहरने का इंतजाम कराया है। प्रेम कंवर ने बताया कि अब उसकी तीन सहेलिया भी जयपुर से रविवार सुबह पहुंचेगी जो उनकी रिश्तेदारी में ही ठहरेगी।पुराने मकान मालिक भी आए आगेचूरू निवासी कृष्ण कुमार ने जयपुर में रहकर रीट परीक्षा की कोचिंग में तैयारी की थी। अब सेंटर भी जयपुर मिल गया। लेकिन पिछले दिनों ही उन्होंने किराए का कमरा खाली कर दिया था। मालपुरा इलाके में होटल नहीं मिलने पर उन्होंने प्रतापनगर निवासी पुराने मकान मालिक से सम्पर्क किया तो वह आराम से तैयार हो गए।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -