- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsनशे के लिए रुपये नहीं दिए तो युवक ने लगा ली फांसी

नशे के लिए रुपये नहीं दिए तो युवक ने लगा ली फांसी

- Advertisement -

(man commit suicide in sikar) सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में परिजनों द्वारा नशे के लिए रुपए नहीं दिए जाने पर एक युवक ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या (suicide case in sikar)कर ली। मृतक अंबेडकर नगर निवासी नवाब अली पुत्र निराज अहमद था। जिसने पंखे पर फंदा लटकाकर अपनी जान दे दी। परिजन उसे तुरंत एसके अअस्पताल लेकर भी पहुंचे, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। आत्महत्या की सूचना पर उद्योग नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। एएसआई धन सिंह ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया है।
भाई ने दी रिपोर्टपुलिस के अनुसार मोहम्मद इकबाल ने बताया कि उसके मामा के लड़के नवाब अली पुत्र निराज अहमद ने आत्महत्या कर ली है। वह काफी नशा करता है। उसने परिजनों से नशे के रुपए मांगे थे। परिजनों ने उसे नशा करने के लिए रुपए देने से मना कर दिया था। इससे वह नाराज नाराज होकर कमरे में चला गया। उसने कमरे में पंखे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। मृतक नवाब अली शादीशुदा है। कुछ दिनों पहले ही उसकी बहन की शादी हुई थी।
डम्परों के फर्जी रवन्ना काटने पर दो गिरफ्तार
राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना में डंपरों के फर्जी रवन्ना काटने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाल राजेश डूडी ने बताया कि श्री श्याम एसोसिएशन कशोरपुरा पाटन के प्रबंधक प्रहलाद सोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि श्री श्याम माईंस एवं मिनरल सिरोही से विनायक स्टोन कंपनी डाबला रोड श्यालोदड़ा के लिए फर्जी रवन्ना काटे गए। जबकि श्री श्याम एसोसिएशन कशोरपुरा का उन रवन्ना को कोई लेनादेना नहीं था। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच करते हुए नांगल चौधरी निवासी अमर सिंह व सरजीत को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -