- Advertisement -
HomeSportsCricketICC अंपायरों की बड़ी ग़लती!सेमीफाइनल में नोबॉल पर रन आउट हुए धोनी!

ICC अंपायरों की बड़ी ग़लती!सेमीफाइनल में नोबॉल पर रन आउट हुए धोनी!

- Advertisement -

क्रिकेट में अंपायरों का एक गलत निर्णय किसी भी मैच का का परिणाम बदल सकता है।आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 से टीम इंडिया बाहर हो गई है। एम एस धोनी इस मैच में 50 पर रन आउट हुए, जिसपर अब विवाद हो गया है।

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 18 रनों से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 239 रन बनाए जिसके जवाब में टीम इंडिया 221 रनों पर सिमट गई. एक समय टीम इंडिया ने 92 रन देकर 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन फिर सातवें विकेट के लिए एम एस धोनी और जडेजा ने 116 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को मैच में वापस ला दिया। हालांकि 48वें ओवर में जडेजा 77 रन पर आउट हो गए और 49वें ओवर में धोनी 50 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए. वैसे आपको बता दें धोनी के आउट होने पर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसके मुताबिक जिस गेंद पर वो आउट हुए, उस वक्त अंपायरों से बड़ी गलती हुई थी ।

क्याअंपायरों से हुई बड़ी गलती?

48वें ओवर में जब धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस वक्त न्यूजीलैंड के 4 खिलाड़ी 30 गज के घेरे के अंदर थे, लेकिन धोनी जिस गेंद पर रन आउट हुए। उससे एक गेंद पहले न्यूजीलैंड ने फील्डिंग में बदलाव किया और 30 गज के सर्कल के अंदर सिर्फ 3 खिलाड़ी ही रह गए। हालांकि इस दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है लेकिन जो फील्डिंग का ग्राफिक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसके मुताबिक 30 गज के अंदर 3 ही कीवी खिलाड़ी थे।

48वें ओवर और 48वें ओवर की तीसरी गेंद पर फील्डिंग पोजिशन का ग्राफिक्स

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -