- Advertisement -
HomeNewsसरकार के सामने हाथ-पैर नहीं जोड़ूगा, सबको गिरफ्तार करवाऊंगा

सरकार के सामने हाथ-पैर नहीं जोड़ूगा, सबको गिरफ्तार करवाऊंगा

- Advertisement -

किसानों के मुद्दे पर यूपी की पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाते नजर आ रहे हैं. वरुण गांधी ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर (Twitter) अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि अगर किसानों के प्रति कोई भ्रष्टाचार हो रहा है तो सरकार के सामने हाथ-पैर नहीं जोड़ूगा, सीधे कोर्ट जाऊंगा.
इस वीडियो को शेयर करते हुए वरुण गांधी ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) द्वारा की जा रही एमएसपी गारंटी कानून की मांग का समर्थन किया. उन्होंने लिखा, जब तक एमएसपी की वैधानिक गारंटी नहीं होगी, ऐसे ही मंडियों में किसानों का शोषण होता रहेगा. इस पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही होनी चाहिए.
वीडियो में वरुण गांधी एक मंडी में कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कह रहे हैं, पीलीभीत समेत 17 जिलों में किसान अपनी धान की फसल में खुद ही आग लगा रहा है. यह पूरे यूपी के लिए बेहद शर्म का विषय है. कर्मचारियों से बिचौलियों का जिक्र करते हुए भाजपा सांसद ने कहा, आप लोग हर चीज में झूठा बहाना ढूंढते हो, नमी, टूटन, कालापन का बहाना बनाकर आप फसलों को रिजेक्ट करते हो.
वरुण गांधी ने कहा, इसे आप अपने मित्रों, बिचौलिया को 11-12 सौ में बेचते हैं और वहीं आपके पास आकर 1940 में बेच रहे हैं. सब नेक्सस पूरे देश में दिख रहा है. आप क्यों बद्दुआ लेना चाहते हैं करोड़ों-करोड़ों लोगों की, जो वैसे ही टूटे हुए हैं. धमकी भरे लहजे में वरुण गांधी ने कर्मचारियों से कहा कि आज से मेरा एक प्रतिनिधि हर मुख्य क्रय केंद्र पर निगरानी के लिए रहेगा. अगर आप लोगों ने किसानों के साथ भ्रष्टाचार या क्रूरता की तो मैं सरकार के आगे हाथ-पैर नहीं जोड़ूगा. सीधे कोर्ट जाऊंगा और आप सबको गिरफ्तार करवाऊंगा.

जब तक एमएसपी की वैधानिक गारंटी नहीं होगी, ऐसे ही मंडियों में किसानों का शोषण होता रहेगा। इस पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही होनी चाहिए। pic.twitter.com/pWKI13e4Vp
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 29, 2021

The post सरकार के सामने हाथ-पैर नहीं जोड़ूगा, सबको गिरफ्तार करवाऊंगा appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -