- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsबुजुर्ग को हनी ट्रैप में फंसाने वाले पति- पत्नी ही फंस गए...

बुजुर्ग को हनी ट्रैप में फंसाने वाले पति- पत्नी ही फंस गए जाल में, गिरफ्तार

- Advertisement -

सीकर/खाटूश्यामजी. राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी थाना इलाके में हनी ट्रेप में फंसाने वाले पति पत्नी को उल्टे पुलिस द्वारा ट्रेप किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी पति पत्नी एक बुजुर्ग को शराब पिलाकर उसे हनी ट्रेप में फंसाने की कोशिश में थे। लेकिन, ब्लेकमेलिंग के जाल में फंसाने से पहले ही पुलिस ने अपना जाल बिछा दिया। जिसमें उल्टे आरोपी ही फंस गए।
ये है मामलाखाटूश्यामजी थानाधिकारी पूजा पूनिया ने बताया कि डूकिया समर्थपुरा के 59 वर्षीय सुवालाल पुत्र लक्ष्मण राम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया गया कि उसके खेत के पड़ौसी मदन बावरिया ने उसे फोन कर शराब पीने के लिए कहा। इसके बाद वह गाड़ी लेकर उसे लेने आ गया। गाड़ी में पहले से एक महिला व बच्चा बैठा था। इसके बाद वे डूकिया के शराब ठेके पर चले गए। जहां एक बियर और पांच देशी शराब की बोतल लेकर वह जीप में ही आ गया। यहां शराब पिलाने के बाद मदन ने उसका मोबाइल लेकर उसे वापस घर छोड़ दिया। इसके बाद मदन उसके पीछे से वह मोबाइल सीरी छीतरमल यादव को दे गया। जिसके अगले दिन से मदन ने उसे फोन कर ब्लेकमेल करना शुरू कर दिया। बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देते हुए वह लगातार चार लाख रुपए की मांग करता रहा। रुपए के साथ राजीनामा करने के लिए सीकर कोर्ट में भ्ीा बुलाया। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की। कॉल डिटेल व अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस ने कोर्ट में ही अपना जाल बिछाया। जहां सुवालाल को दो लाख रुपए के साथ भेजा गया। यहां रुपए लेते समय गैंग के जयपुर के जयसिंहपुरा निवासी दिनेश कुमार बावरिया पुत्र श्यामलाल व उसकी पत्नी रोशनी देवी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म भी कबूल कर दिया। पुलिस अब मदनलाल की तलाश में है।
इनकी रही अहम भूमिकाथानाधिकारी पूनिया ने बताया कि मामले में हैड कांस्टेबल महावीर प्रसाद,लाल चंद राजुराम, संतोष, प्रमोद सिंह की अहम भूमिका रही। जिन्होंने तफ्तीश से लेकर आरोपियों को गिरफ्तार करने तक में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -