- Advertisement -
HomeNewsदेवर से हुआ पत्नी को प्यार, पति ने रखी शर्त

देवर से हुआ पत्नी को प्यार, पति ने रखी शर्त

- Advertisement -

इस दुनिया में कई तरह के रिश्ते होते हैं. इन रिश्तो को लेकर काफी कुछ सामने आता रहता है. कई बार कुछ अजीब किस्से भी सुनाई दे जाते हैं. ऐसा ही एक वाकया आगरा जिले के एत्मादुद्दौला थाने में हुआ है.
आगरा जिले के इस थाना क्षेत्र में रविवार को एक अजीब मामला सुर्खियों में आया हुआ है. यहां एक महिला को अपने देवर (devar bhabhi) से प्यार हो गया. वह अपने पति को छोड़ना चाहती थी. पति भी इसके लिए तैयार हो गया. लेकिन उसने 2 शर्ते रख दी.
पति ने पत्नी के सामने जो 2 शर्ते रखी उसमें से एक शर्त थी कि वह कभी तलाक नहीं देगा और दूसरी शर्त कि वह कभी घर लौट कर नहीं आएगी. महिला इसके लिए भी तैयार हो गई. बच्चों को लेकर देवर के साथ चली गई.
महिला की शादी 8 साल पहले हुई थी. यह महिला 2 बच्चों की मां भी है. पति बिजली मिस्त्री है. ग्वालियर में काम करता है. महिला आगरा में अपने देवर के साथ रहती थी. देवर भाभी में इश्क हो गया. पति को जानकारी हुई तो उसने विरोध किया. घर में लड़ाई झगड़े भी हुए. मामला थाने पहुंच गया.
जब मामला थाने पहुंचा तो दोनों पक्षों को बुलाया गया, आमने-सामने बैठाया गया. महिला से पूछा गया कि वह क्या चाहती है? उसमें साफ कर दिया कि देवर के साथ रहना चाहती है और बच्चों को भी अपने साथ ही रखना चाहती है. पति से तलाक चाहिए.
पति से पूछा गया कि उसे क्या चाहिए? तो उसने कहा कि उसे कुछ नहीं चाहिए. सिर्फ इतना चाहिए की पत्नी कभी उसके घर लौट कर नहीं आएगी. उससे कोई भी मतलब नहीं रखेगी. वह बच्चों को भी देने को तैयार है. दोनों पक्ष में आपसी बातचीत से समझौता हो गया. महिला अपने देवर के साथ चली गई.
The post देवर से हुआ पत्नी को प्यार, पति ने रखी शर्त appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -