एक समय था जब हमें अपने पसंदीदा बॉलीवुड सितारों के बारे में जानने के लिए टीवी न्यूज़ और न्यूज़पेपर का सहारा लेना पड़ता था. आजकल तस्वीर बदल गई है. अगर आपको अपने किसी भी पसंदीदा बॉलीवुड स्टार के बारे में जानना है तो बस इंस्टाग्राम खोलिए. चाहें आगामी फ़िल्म को जानकारी हो या उनके निजी जीवन की, ये सितारे सब कुछ अपने फॉलोवर्स से साझा करते हैं. बॉलीवुड एक्टर्स के साथ एक्ट्रेस भी इंस्टाग्राम पर मशहूर हैं.
इस लेख में सबसे हॉट बॉलीवुड एक्ट्रेस की बात करेंगे जो इंस्टाग्राम पर काफ़ी लोकप्रिय हैं.
1.प्रियंका चोपड़ा (68 मिलियन फॉलोवर्स)
प्रियंका चोपड़ा ऐसी एक्ट्रेस हैं जो बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड में भी जानी जाती है. निक जोनस जैसे सितारे के साथ हाल ही में उनका विवाह हुआ है. प्रियंका चोपड़ा फ़िल्म जगत की एक ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं जिन्होंने सैकड़ों फ़िल्मों में काम किया. वो निरंतर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं. ये इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं.
2. दीपिका पादुकोण (60 मिलियन फॉलोवर्स)
दीपिका पादुकोण के अंदर जितना साधो है उतना ग्लैमर भी है. वो पहले ही हिंदी फ़िल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी है. फ़िल्मों में उनके ग्लैमरस अंदाज़ सभी को काफ़ी पसंद है. जीवन में घटित हर छोटी बड़ी बात को वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करना नहीं भूलती.
3. आलिया भट्ट (55 मिलियन फॉलोवर्स)
महज़ कम उम्र में बॉलीवुड में दस्तक देने वाली आलिया बेहद प्रभावशाली और ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं. राज़ी, उड़ता पंजाब और हाईवे जैसी फ़िल्मों में भले आपने उनका सादा किरदार देखा हो, पर इंस्टाग्राम पर उनकी हॉट फोटोज़ हमेशा चर्चा का विषय बनती हैं. ये हॉट के साथ क्यूट भी है.
4. श्रद्धा कपूर (66 मिलियन फॉलोवर्स)
श्रद्धा कपूर के बारे में क्या बोलना, इन्होंने अपनी सादगी और भोलेपन से 66 मिलियन दिलों को पिघला दिया है. आशिकी 2, एक विलेन, एबीसीडी और बाघी जैसी फ़िल्मों से अपनी अदाकारी का परचम भी लहरा चुकी हैं. यह इंस्टाग्राम पर लगातार अपनी फिटनेस, इवेंट्स और फ़िल्मों से संबंधित जानकारी साझा किया करती हैं.
5. जैकलीन फर्नाडीज (55 मिलियन फॉलोवर्स)
श्रीलंका की यह एक्ट्रेस ने भारत के युवाओं के दिलों पर राज करती हैं. अपने बोल्ड अवतार और ग्लैमरस लुक के लिए लोकप्रिय जैकलीन ने रेस 2, मर्डर 2, हाउसफुल 2 जैसी फ़िल्मों में अभिनय किया है. इंस्टाग्राम पर इनका हॉट अंदाज इनके फॉलोवर्स द्वारा काफ़ी पसंद किया जाता है. ये अपनी फिटनेस की पोस्ट भी अपलोड करती हैं.
6. सोनम कपूर (31 मिलियन फॉलोवर्स)
सोनम कपूर फैशन की दुनिया में उतनी ही मशहूर हैं जितना कि वो फ़िल्म जगत में है. कई फैशन मैगज़ीन के कवर पर ये दिख चुकी हैं. इनकी हॉट अंदाज़ काफ़ी लोकप्रिय है. इनको नेशनल अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया है. वो नियमित रूप से अपने जीवन और आगामी फ़िल्मों की की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिए साझा करती है.
7. दिशा पटनी (46 मिलियन फॉलोवर्स)
वर्तमान में अगर कोई ऐसी एक्ट्रेस जिसकी चर्चा पूरे देश मे होती है, तो वो दिशा पटनी हैं. बेहद कम उम्र की दिशा हॉटनेस और ग्लैमर के मामले में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट से इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फ़िल्म में उन्होंने मात्र एक स्माइल से करोड़ों युवाओं के दिल में बस गई थी. यह एक अच्छी डांसर भी हैं.
8. कृति सेनन (43 मिलियन फॉलोवर्स)
हीरोपंती जैसे फ़िल्म से कृति ने अपने बॉलीवुड करियर का आगाज़ किया. उनकी ग्लैमरस बॉडी, हॉट अंदाज, और प्यारी मुस्कान ने इंस्टाग्राम के साथ साथ बॉलीवुड में भी धमाल मचा रखा है. ये वो एक्ट्रेस हैं जो पहली नज़र में दीवाना बना देती हैं. इनका इंस्टाग्राम तो हॉट फोटो से भरा पड़ा है.
9. नर्गिस फाखरी (6.8 मिलियन फॉलोवर्स)
अगर कोई ऐसी एक्ट्रेस जो हर इंस्टाग्राम पोस्ट से आकर्षित कर सकती हैं, तो वो बेशक नर्गिस फाखरी हैं. इनके हर पोस्ट के एक अलग अंदाज़ देखने को मिलता है. रणबीर कपूर के साथ रॉकस्टार मूवी से इन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की. ये एक बेहतरीन मॉडल हैं जिनका हॉट अंदाज़ और सेक्सी लुक आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाता है.
10. कैटरीना कैफ (54 मिलियन फॉलोवर्स)
कैटरीना कैफ को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. बहुत कम हिंदी आने के बावजूद भी इन्होंने बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल किया है. मूवीज़ में तो आपने अक्सर इनका ग्लैमरस अंदाज़ देखा होगा. पर इंस्टाग्राम पर भी यह उतनी ही हॉट और सेक्सी लुक के साथ तस्वीरें साझा करती है. ये बॉलीवुड में एंट्री करते ही लोगों की क्रश बन गई थीं.
The post इंस्टाग्राम पर सबसे हॉट बॉलीवुड एक्ट्रेस appeared first on THOUGHT OF NATION.