- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsअस्पताल की वेटिंग अनलॉक, सिटी स्केन की मांग भी पूरी

अस्पताल की वेटिंग अनलॉक, सिटी स्केन की मांग भी पूरी

- Advertisement -

सीकर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राहतभरी खबर है। सांवली अस्पताल की वेटिंग अब अनलॉक हो गई है। जाजोद कोविड अस्पताल खुलने से मरीजों की थोड़ी राह खुली। अब रींगस, खाचारियाबास व फतेहपुर में भी कोविड अस्पताल शुरू होने से मरीजों को पूरी राहत मिल सकेगी। सांवली कोविड अस्पताल में अब मरीजों को सिटी स्केन की सुविध भी मिल सकेगी। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग का शुक्रवार को वीसी में कोविड इंतजामों को लेकर चुनौतियों से सामना हुआ तो देर शाम राहतभरें कई फैसलों पर मुहर लगी।
बैठक में प्रभारी मंत्री गर्ग ने कहा कि राजस्थान पूरे देश के सामने एक मॉडल है जहां कोरोना को हराने के लिए बेहतर प्रबंधन सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जिला कलक्टरों को कोविड़ केयर सेंटर और क्वॉरंटीन केन्द्रों के संचालन के लिए एसडीआरएफ फंड का उपयोग करने के लिए अधिकृत कर दिया गया है। वीसी में शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा सहित अन्य विधायकों ने कई अहम सुझाव दिए। वीसी के बाद मंत्री सीधे कोविड अस्पताल पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बैठक में उप जिला प्रमुख तराचंद धायल, प्रिसिंपल मेडिकल कॉलेज डॉ केके वर्मा, सीएमएचओ, आरसीएचओं, नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार बिश्नोई, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी ओला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।बैठक में माननीयों ने यह रखे सुझावशिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने नए कोविड सेंटरों के लिए आक्सोमीटर, कंसीट्रेटर आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था केन्द्रीकृत प्रणाली से किए जाने की बात कही। सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक ने सीएचसी , पीएचसी में रेमडिसिविर की उपलब्धता रखे जाने की प्रस्ताव दिया। नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने नीमकाथाना जिला अस्पताल में टीकाकरण की दूसरी डोज दिए जाने के लिए सप्लाई बढ़ाई जाने की मांग रखी। फतेहपुर विधायक हाकम अली ने फतेहपुर कोविड सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाओं की नियमित रूप से उपलब्धता रखे जाने की मांग की।डोटासरा पहुंचे कोविड अस्पताल, मरीजों से पूछे हाल-चालशिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को सांवली डेडीकेटेड कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने कई वार्डो में जाकर मरीजों से बातचीत भी की। मरीजों ने व्यवस्थाओं को बेहतर बताया है। ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए लोगों को लाइन में खड़ा देकखर मंत्री ने कलक्टर व कोविड अस्पताल प्रभारी को व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में गदंगी को देखकर नाराजगी जताई और दिन में तीन से चार बार सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित कोविड हॉस्पिटल का एक ऑक्सीजन पैनल खराब होने की सूचना मिली थी। पैनल की मरम्मत के लिए टेक्नीशियन को बुला लिया गया है। डोटासरा ने बताया कि अस्पताल में बायपेक मशीन मंगवाने के लिए आर्डर दे दिया गया है। कोविड अस्पताल में लैब की स्थापना के लिए मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल केके वर्मा से चर्चा की गई है।मिलेंगे 500 रेमडिसिवर इंजेक्शन: डोटासराबैठक के बाद शिक्षा मंत्री ने चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने सीकर जिले को शनिवार सुबह 500 रेमडिसिवर इंजेक्शन भिजवाने के निर्देश दिए। देर रात सीकर के लिए 500 इंजेक्शन का कोटा अलॉट हो गया। वहीं मेडिकल कॉलेज में अस्थाई तौर पर लेब टेक्निशियनों की भर्ती के लिए वेटिंग लिस्ट जारी करने के प्रस्ताव भी मंजूरी देर रात मिल गई। इससे मेडिकल कॉलेज को 13 कार्मिक मिल सकेंगे। चिकित्सा विभाग ने देर शाम फतेहपुर के कोविड अस्पताल को निजी अस्पताल में चलाने की मंजूरी भी दी है।हर कोविड सेंटर में 40 सीएचओबैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए डोटासरा ने कहा कि जिले को 400 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर मिले हैं। इनमें से 40 से 50 सीएचओ को कोविड सेंटरों पर नियुक्त किया जाएगा, जिससे मरीजों को और बेहतर उपचार मिल सकेगा। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को नियमित रुप से घर-घर दवाई बांटने की मुहिम को जारी रखने के भी निर्देश दिए है।कलक्टर-एसपी बोले, प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदबैठक में जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बेड, ऑक्सीजन व टीकाकरण को लेकर तैयारियों के बारे में जानकरी दी। कलक्टर ने कहा कि सीकर में नए ऑक्सीजन प्लांट लगने से सीकर पूरी तरह आत्मनिर्भर होगा। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि जिलेभर में लॉकडाउन की सख्ती से पालना कराई जा रही है।नर्सिगकर्मियों की ड्यूटी अब बेड वाइजसांवली व जाजोद कोविड अस्पताल में मरीजों की ड्यूटी बेड वाइज लगाई जाएगी। इससे मरीजों को और बेहतर उपचार मिल सकेगा। प्रभारी मंत्री ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को सांवली कोविड अस्पताल में सीटी स्केन मशीन की व्यवस्था करने के लिए निजी फर्म को अधिकृत करने के आदेश दिए।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -