- Advertisement -
HomeNewsदिल्ली के सिंघु बॉर्डर आंदोलन स्थल पर खौफनाक मंजर

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर आंदोलन स्थल पर खौफनाक मंजर

- Advertisement -

दिल्ली के सिंघ बॉर्डर (Singhu Border) पर एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. शुक्रवार की सुबह किसानों के विरोध प्रदर्शन के मुख्य मंच के पास शख्स का शव एक बैरिकेड्स से लटका मिला.
जानकारी मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आंदोलन में मौजूद कुछ लोग पुलिस को शव के पास जाने नहीं दे रहे थे, लेकिन थोड़ी देर बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत ले जाया गया है. मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान हैं.
मीडिया से बात करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा, सिंघु बॉर्डर पर निहंगों ने उस व्यक्ति की हत्या कर दी है. किसान मोर्चा जांच में सहयोग करेगा. हत्या के पीछे जो लोग भी शामिल हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए. बता दें कि पिछले करीब एक साल से कृषि कानूनों के विरोध में हजारों किसान सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
हत्या से पहले और बाद का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि हत्या से पहले युवक को बुरी तरह से पीटा गया है. युवक जमीन पर गिरा हुआ है और उसके चारो तरफ भीड़ है. वहीं हत्या के बाद उसके शव को दोनों हाथों के सहारे बैरिकेड से बांधकर लटका दिया गया और दाहिने हाथ को भी काटकर शव के साथ ही बांध दिया गया.
तस्वीर से साफ होता है कि हत्या से पहले उसके साथ मारपीट की गई है और उसे घसीटा गया है. लाश के दोनों हाथ बैरिकेड से बंधे हुए हैं. आरोप है कि धरना स्थल पर ही मौजूद कुछ लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. आरोप निहंगों पर लग रहे हैं. सोनीपत पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है.
शुक्रवार की सुबह प्रदर्शनकारी किसानों के मुख्य मंच के पीछे यह लाश मिली है. सूचना पर जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, उसे विरोध का सामना करना पड़ा लेकिन बीच-बचाव के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर लिया. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
संयुक्त किसान मोर्चा ने इस वारदात के बाद दोपहर 12 बजे एक बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि मोर्चा उसके बाद कोई बयान जारी कर सकता है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है. जो वीडियो सामने आया है उसमें कुछ लोग गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की बात कर रहे हैं. वहीं अब पुलिस की ओर से इस मामले पर बयान आया है.
डीएसपी हंसराज ने कहा, आज तड़के करीब 5 बजे जिस स्थान पर किसानों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है (कुंडली, सोनीपत) उस स्थान पर एक शव हाथ, पैर कटा हुआ पाया गया. कौन जिम्मेदार है इसकी जानकारी नहीं है, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर वायरल वीडियो की जांच की जाएगी.
The post दिल्ली के सिंघु बॉर्डर आंदोलन स्थल पर खौफनाक मंजर appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -