सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को भी सुबह की शुरुआत बरसात के साथ हुई। फुहारों के रूप में हुई बरसात से सीकर शहर सहित आसपास के इलाकों में ठंडक हो गई। हालांकि इसके बाद आंशिक बादलों के बीच धूप भी खिल रही है। इससे पहले शनिवार को दिनभर रुक रुककर हुई बरसात से रात को भी मौसम सुहाना रहा। इधर, मौसम विभाग के रविवार को भी जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा में सभी स्थानों पर बरसात की संभावना है। ऐसे में अंचल में बरसात आगे भी जारी रह सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभागों में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है।
यहां भारी से अति भारी बरसात का अलर्टमौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार रविवार को पूर्वी राजस्थान के राजसमंद, चित्तौडगढ़़ व उदयपुर जिलों में भारी से अति भारी जबकि अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, झालावाड़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, सिरोही व बांसवाड़ा जिले में मेघ गर्जन व आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बरसात की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के जालोर, पाली व नागौर जिले में भी भारी बरसात होने के आसार हैं।
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार यहां बरसातस्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पूर्वी गुजरात और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिम बंगाल के हिस्सों, कोकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दस्तानों पर तेज बारिश हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की व मध्यम के अलावा कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, बिहार और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश संभव है।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -