- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsशहर से लेकर गांवों तक में नियुक्त होंगे स्वास्थ्य सहायक, 39 हजार...

शहर से लेकर गांवों तक में नियुक्त होंगे स्वास्थ्य सहायक, 39 हजार 700 रुपए मिलेगा मानदेय

- Advertisement -

सीकर. कोरोना से जंग में गांव-ढाणियों तक हेल्थ नेटवर्क को मजबूत करने के लिए प्रदेश में जुलाई महीने तक नियुक्त होने वाले हेल्थ कन्सलटेंट व कोविड स्वास्थ्य सहायक के मानदेय को लेकर सरकार ने स्थिति पूरी तरह स्पष्ट कर दी है। ग्राम पंचायत व नगर निकायों को राज्य सरकार की ओर से मिलने वाले अनुदान में से ही इन कार्मिकों के मानदेय का भुगतान किया जाएगा। अलग से बजट जारी नहीं किया जाएगा। चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव की ओर से जारी आदेश के बाद सभी जिला कलक्टरों को गाइडलाइन भेजी गई है।
सरकार की मंशा है कि तीसरी लहर से गांव-ढ़ाणियों तक स्वास्थ्य के नेटवर्क को पूरी तरह बेहतर कर लिया जाए। जिससे जनता को बेहतर उपचार मिल सके। प्रदेश के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 31 जुलाई तक हेल्थ कन्सलटेंट व स्वास्थ्य सहायकों की नियुक्ति करनी होगी। दोनों पदों के लिए स्थानीय अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा। कोविड हेल्थ कंसलटेंट को हर महीने 39 हजार 300 रुपए व स्वास्थ्य सहायक को 7,900 रुपए प्रति महीने मानदेय दिया जाएगा। यदि किसी जिले में पद पूरे नहीं भरते हंै तो दूसरे जिले के अभ्यर्थियों को मौका दिया जा सकेगा।
कलक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी
सभी जिलों में अस्थाई भर्ती के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में समिति बनेगी। समिति में कलक्टर या अपर जिला कलक्टर अध्यक्ष, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। समिति में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सदस्य के तौर पर शामिल किया जाएगा।
सहायकों की भर्ती से बेरोजगारों को राहत
प्रदेशभर में एक हजार कन्सलटेंट व 25 हजार स्वास्थ्य सहायकों की भर्ती होनी है। सीकर में 40 हेल्थ कन्सलटेंट नियुक्त होंगे। हेल्थ कन्सलटेंट की योग्यता एमबीबीएस रहेगी। जबकि स्वास्थ्य सहायकों की न्यूनतम योग्यता जीएनएम रहेगी। इसमें बीएससी नर्सिंग सहित अन्य अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे।शहर के हर वार्ड में दो कोविड सहायक
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी आदेश में बताया कि शहरी क्षेत्र में प्रति वार्ड दो कोविड स्वास्थ्य सहायक लगाए जाएंगे। जबकि प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एक सहायत नियुक्त होगा। जबकि पीएचसी पर दो व सीएचसी पर तीन स्वास्थ्य सहायक नियुक्त होंगे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -