- Advertisement -
HomeNewsनमाज़ पर राजनीति- अमित शाह को हरीश रावत की चुनौती

नमाज़ पर राजनीति- अमित शाह को हरीश रावत की चुनौती

- Advertisement -

देश में अगले साल उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. कल उत्तराखंड के दौरे पर गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने नमाज़ को लेकर कांग्रेस की पिछली सरकारों पर निशाना साधा. अमित शाह के बयान पर अब कांग्रेस ने पलटवार किया है.
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीष रावत (Harish Rawat) ने कहा है कि अमित शाह वो अधिसूचना दिखाएं, जिसमें कांग्रेस सरकार ने शुक्रवार को नमाज़ के लिए छुट्टी का आदेश दिया. अमित शाह ने कल देहरादून में कहा था, सड़कें बंद करके नमाज पढ़ने की इजाजत देने वाले, तुष्टिकरण करने वाले कभी भी देवभूमि का काम नहीं कर सकते.
उन्होंने कहा, मैं आया था तो मेरा काफिला रुक गया. कुछ लोग मिलने आए तो उनसे मैंने पूछा कि क्या हुआ? तो उन्होंने बताया कि शुक्रवार है. शुक्रवार को नेशनल हाईव बंद करके वहां नमाज होती है.
हरीश रावत का पलटवार
अमित शाह के इस बयान पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने पलटवार किया और एक प्रेस कांग्रेस में कहा, मैं किसी भी सार्वजनिक स्थल पर अमित शाह के साथ डिबेट के लिए तैयार हूं. मैं अमित शाह पर तर्क-वितर्क में भारी पडूंगा. शुक्रवार की छुट्टी पर हरीश रावत ने कहा कि अमित शाह वो अधिसूचना दिखाएं, जिसमें हमने शुक्रवार की छुट्टी के लिए लिखा.
वहीं, हरीश रावत ने अमित शाह के दौरे को लेकर कहा कि जिस तरह से घसियारी योजना महिलाओं के लिए शुरू की गई है, इससे महिलाओं का अपमान बीजेपी सरकार ने किया है. हरीश रावत ने कहा कि जहां एक ओर महिलाएं राज्य में नाम आगे बढ़ा रही हैं, वहीं बीजेपी उन्हें घसियारी का नाम देकर बदनाम कर रही है.
अमित शाह की हो रही है आलोचना
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार की नमाज को लेकर जो बयान दिया है उसकी चारों तरफ आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर कई लोगों का कहना है कि अमित शाह किसी पार्टी के नेता बाद में है, सबसे पहले वह देश के गृह मंत्री हैं और देश के गृह मंत्री की जिम्मेदारी बनती है प्रत्येक नागरिक को समान दृष्टि से देखना, ना कि वोटों के लिए धर्म के आधार पर बांटना.
बता दें कि बीजेपी के तमाम नेता उन राज्यों के दौरे करने लग गए हैं, जिन राज्यों में आने वाले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. लेकिन बीजेपी का कोई भी नेता महंगाई को लेकर बात नहीं कर रहा है. पेट्रोल-डीजल और गैस की लगातार बढ़ती कीमतों पर जनता से संवाद नहीं कर रहा है. बीजेपी के नेताओं ने हिंदू-मुस्लिम को लेकर बयानबाजी चालू कर दी है, ताकि ध्रुवीकरण के जरिए जनता को एक बार फिर से धोखा दिया जा सके, धर्म के नाम पर वोट लेकर.
The post नमाज़ पर राजनीति- अमित शाह को हरीश रावत की चुनौती appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -