- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकबड्डी में हनुमानगढ़ ने मारी बाजी

कबड्डी में हनुमानगढ़ ने मारी बाजी

- Advertisement -

चला. पचलंगी की सेठ बद्रीप्रसाद राबाउमावि में 64वीं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 17 व 19 वर्ष बालिका वर्ग में बुधवार को सेमीफ ाइनल मैच हुए। प्रतियोगिता संयोजक दीपसिंह यादव ने बताया कि 17 वर्ष वर्ग के सेमीफाइनल में हनुमानगढ़ ने जालौर को हरा दिया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल में जयपुर ने नागौर को हरा दिया। 19 वर्ष वर्ग में हनुमानगढ़ ने जयुपर को हरा दिया वहीं दूसरे सेमीफाइनल में नागौर ने चूरू को हरा दिया। 17 वर्ष का फाइनल शाम को हनुमानगढ़ व जयपुर के मध्य खेला गया जिसमें हनुमानगढ़ विजेता रही। प्रतियोगिता का समापन समारोह गुरूवार को प्रात:काल नौ बजे से होगा। इससे पूर्व 19 वर्ष वर्ग में फाइनल मुकाबला हनुमानगढ व नागौर के मध्य सुबह आठ बजे से होगा। अखैपुरा में प्रतियोगिता पलसाना. अखैपुरा गांव के राजकीय उप्रावि में बुधवार को प्राथमिक स्तर की 64वीं जिला स्तरीय छात्र-छात्रा क्रीड़ा प्रतियोगिता प्रधान संतोष वर्मा के मुख्य आतिथ्य में शुरू हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी लालचन्द ने की। जिलेभर में 18 टीमें भाग ले रही है। तीन दिन तक कबड्डी, खो खो व दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। कुश्ती प्रतियोगिता शुरूथोई. कस्बे के राजस्थान ग्रामीण पीजी कॉलेज में शेखावाटी विवि सीकर द्वारा आयोजित महिला व पुरूष कुश्ती टूर्नामेन्ट का उद्घाटन बुधवार को डॉ. माधव सिंह ने किया। प्रथम दिन 22 कॉलेजों की टीमों ने भाग लिया। 55 किलो पुरूष वर्ग में मेजबान कॉलेज के खिलाड़ी योगेश कुमार, 70 किलो में गोविन्द ने गोल्ड मेडल जीता। शेष खिलाडिय़ों के फाइनल मैच गुरूवार को होगा।
इस दौरान निदेशक एडवोकेट राजेश मील,संचालक अशोक सामोता,प्राचार्या डॉ. सुमित्रा चौधरी,संरक्षक सांवलराम मील सहित अने गणमान्य लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -