सीकर।
Young Man Climbed on Electricity Transformer : घर की कलह से परेशान युवक ने सोमवार रात आधे शहर को परेशान कर दिया। युवक राणी सती रोड बायोस्कॉप मॉल के पास स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। हाइटेंशन लाइट के करंट की भी उसने परवाह नहीं की। डेढ़ घंटे तक युवक ट्रांसफारमर पर बैठा रहा। इस दौरान राणीसती रोड, शास्त्री नगर क्षेत्र की डेढ़ घंटे तक बिजली सप्लाई भी बंद रही। आखिर रेस्क्यू टीम व पुलिस के जवानों ने युवक को नीचे उतारा। थाने में पूछताछ के बाद युवक को घर भेज दिया गया। युवक दादिया गांव का निवासी संजू मेघवाल है। पुलिस के अनुसार उसकी घर में किसी बात को लेकर शाम को कहासुनी हो गई। इसके बाद वह सीकर आ गया।[MORE_ADVERTISE1][MORE_ADVERTISE2]मॉल के पास दीवार पर चढकऱ ट्रांसफारमर के उपर चढकऱ बैठ गया। मॉल के मैनेजर ने यह देखकर उद्योग नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर थानाधिकरी विरेन्द्र शर्मा व पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। सूचना पर बिजल कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिजली सप्लाई बंद कर युवक को नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन वह अपने चाचा को बुलाने की मांग करने लगा। उसका चाचा बिजली निगम का सेवानिवृत कर्मचारी बताया जाता है। युवक के ट्रांसफारमर पर चढऩे की सूचना पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। एक बारगी मॉल के सामने रास्ता जाम हो गया।[MORE_ADVERTISE3]रेस्क्यू टीम ने दबोच कर उतारा
युवक को ट्रांसफारमर से नीचे उतरने के लिए काफी समझाइश की गई, लेकिन वह तैयार नहीं हुआ। ऐसे में रेस्क्यू टीम के जवान पीछे की दीवार पर चढकऱ ट्रांसफारमर पर पहुंचे। उन्होंने ट्रांसफारमर पर ही युवक को दबोच लिया। बाद में उसे नीचे उतारा गया। बाद में पुलिस युवक को थाने ले गई।