- Advertisement -
HomeNewsAajkal Bharat17 शहरों में अगले 48 घंटे में गिर सकते हैं ओले, 40...

17 शहरों में अगले 48 घंटे में गिर सकते हैं ओले, 40 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, ऑरेंज अलर्ट

- Advertisement -

Aajkal Rajasthan/जयपुर. जयपुर में शुक्रवार सुबह से बादल छाए हैं।राजधानी का तापमान18.7 डिग्री पर आ गया है। प्रदेश में सबसे कम तापमान माउंट आबू में 10.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 20.5 डिग्री रहा। मौसम विभाग नेअगले 48 घंटे में प्रदेश के 17शहरों मेंतेज हवा के साथ ओले गिरने की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 28 फरवरी को राजस्थान के आसपास एक परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश में दो दिन भारी हो सकते हैँ। 28 को अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर में ओलावृष्टि हो सकती है।

17 शहरों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां कुछ स्थानों पर 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।29 को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर में ओलावृष्टि हो सकती है तथा 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैँ।बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में हल्की बारिश हो सकती है।

जैसलमेर में 35 पार पहुंचा पारा

जैसलमेर में पिछले दिनों से मौसम में हुए बदलाव के बाद गुरूवार को गर्मी का असर पूरी तरह से दिखाई दिया। गुरूवार को दिनभर चली धूल भरी आंधी ने आमजन को परेशान कर दिया। आंधियों का दौर शुरू होने के कारण तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। गुरूवार को अधिकतम तापमान 35.4 व न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।प्रमुख शहरों का तापमानशहर तापमान अजमेर 19.5 डिग्री अलवर 15.8 डिग्री सीकर 19.0 डिग्री कोटा 17.4 डिग्री चित्तौड़गढ़ 14.6 डिग्री बीकानेर 19.7 डिग्री चूरू 18.0 डिग्री गंगानगर 15.8 डिग्री

जयपुर में सुबह से बादल छाए हैं। (फाइल फोटो)

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -