- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकंटेनर में अलग से केबिन बनाकर 200 पेटी हरियाणा की गुजरात सप्लाई...

कंटेनर में अलग से केबिन बनाकर 200 पेटी हरियाणा की गुजरात सप्लाई हो रही शराब, चालक गिरफ्तार

- Advertisement -

सीकर. ट्रक के कंटेनर में अलग से केबिन बनाकर गुजरात जा रही हरियाणा निर्मित शराब को पुलिस ने जब्त किया है। कंटेनर से 200 पेटी शराब की जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। खास बात हैं कि कंटेनर में अलग से एक केबिन बनाया गया था जिसमें शराब भरी हुई थी। उद्योगनगर पुलिस चालक से शराब की सप्लाई को लेकर पूछताछ कर रही है। एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि गोपीकिशन पुत्र बाबूलाल निवासी नापरसर बीकानेर को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि जयपुर रेंज आईजी हवासिंह घुमरिया ने जयपुर से चूरू व बीकानेर की तरफ एक कंटेनर नंबर आरजे 32 जीए 2975 में हरियाणा की अवैध शराब होने की सूचना दी। इसके बाद डीएसटी टीम अशोक चौधरी, उद्योगनगर थानाधिकारी पवन चौबे व रानोली थानाधिकारी घासीराम की टीम बनाई गई। उन्होंने कंटेनर को पकडऩे के लिए हाइवे पर नाकाबंदी की गई। रामूका बास तिराहे पर जयपुर की ओर से आ रहे बंद बॉडी के कंटनेर को पुलिस टीम ने रोक लिया। कंटेनर को रोक कर चैक किया तो अंदर से खाली मिला। कंटेनर के अंदर एक अलग से केबिन बना रखा था। केबन में ही शराब भरी गई थी। पुलिस की टीम कंटेनर को थाने लेकर पहुंची। कंटेनर में बने केबिन में हरियाणा की 200 पेटी शराब मिली। पूछताछ में चालक गोपीकिशन ने बताया कि कंटेनर झुंझुनूं मलसीसर के शराब माफिया बिजेंद्र उर्फ टीलिया का है। हरियाणा के नारनौल से शराब को लेकर आए थे और सीधे गुजरात लेकर जा रहे थे। केबिन में छत से बना रखा था रास्ता कंटेनर को पुलिस ने रोका तो काफी मशक्कत के बाद भी शराब का पता नहीं लगा। कंटेनर की लंबाई बाहर से अधिक दिखाई दे रही थी। अंदर से लंबाई कम दिखाई दे रही थी। कंटेनर चालक खाली होने का दावा करता रहा। पुलिस ने कंटेनर को ऊपर और नीचे से सही तरीके से देखा। चालक के केबिन के पास में से ऊपर चढऩे के लिए सीढी बना रखी थी। संदेह होने पर सीढ़ी से ऊपर गए तो ऊपर एक अलग से दरवाजा बना रखा था। दरवाजे को बोल्ट से बंद कर रखा था। पुलिस ने बोल्ट को खोला तो अंदर शराब की पेटी के बराबद छोटे-छोटे केबिन बना रखे थे। इनमें पूरी तरह से पेटी फिट की गई थी। पुलिस के सिपाही को अंदर उतारा और एक-एक कर पेटी बाहर निकाली।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -