- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsलूट की मंशा से किया था सरकारी स्कूल की शिक्षिका पर हमला

लूट की मंशा से किया था सरकारी स्कूल की शिक्षिका पर हमला

- Advertisement -

सीकर/ नागौर. सरकारी स्कूल की शिक्षिका पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि शिक्षिका से लूट के लिए आरोपी ने यह वारदात की। उसके साथ और कौन लोग थे, इसकी तलाश की जा रही है, जबकि बलात्कार के प्रयास पर मेडिकल रिपोर्ट का भी इंतजार है। नागौर एसपी श्वेता धनखड़ ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी नरेन्द्र सिंह (26) को रविवार देर रात करीब दो बजे एक खेत से पकड़ा है। शिक्षिका से दुव्र्यवहार का पुलिस ने 36 घंटे में खुलासा कर आरोपी की गाड़ी भी जब्त कर ली। एसपी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रारंभिक तौर पर मिली रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने तहकीकात शुरू की। आरोपी को पकडऩे के लिए डीडवाना एएसपी संजय गुप्ता, सीओ गोमानाराम चौधरी, सीआई हरिराम और सुमन के नेतृत्व में टीमें गठित कर आरोपी की तलाश पर फोकस किया। एसपी ने बताया कि अब तक की पड़ताल में सामने आया कि आरोपी का मकसद लूट का था। पीडि़ता ने भी उसके शरीर अथवा कपड़े से किसी भी तरह की छेड़छाड़ होने से मना किया है। फिर भी पुलिस ने बोर्ड से पीडि़ता का मेडिकल कराया है। गौतलब है कि शनिवार को सीकर जाने के लिए बस स्टेण्ड तक वेन की लिफ्ट लेने वाली युवती से दुव्र्यहार का मामला सामने आया था। आरोपी भी तीन-चार बताए गए थे। एसपी ने युवती के साथ दुव्र्यवहार में लिप्त तीन-चार अन्य जनों के बारे में कहा कि अभी तक आरोपी यही सामने आया है। हर एंगल से जांच- पूछताछ कर रहे हैं। पीडि़ता का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है। एडिशनल एसपी राजेश मीना ने कहा कि आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।जमीन बेचकर खरीद थी गाड़ीपता चला है कि आरोपी ने जमीन बेच कर एक लाख दस हजार रुपए में गाड़ी खरीदी थी, गाड़ी में कुछ खराबी होने के कारण उसे रुपए की जरूरत थी। वह युवती को जानता था, उसने युवती से सोने की चेन व अगूंठी मांगी । उसने यह सब देने से मना किया तो आरोपी ने उसके गले से चेन खींच कर उसको तोडऩा चाहा, लेकिन मामला विफल होने पर उसने स्पीकर के डब्बे को सिर पर दे मारा जिससे शिक्षिका घायल हो गई । आरोपी चेन व मोबाइल लेकर भाग छूटा। वारदात से घबराया आरोपी युवती को एक तालाब में छोड़ गया था। वहीं युवती ने मंगेतर को पहले ही अपनी लाइव लोकेशन सेंड कर दी थी।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -