- Advertisement -
HomeNewsसोशल मीडिया रेगुलेट करने जा रही है सरकार?

सोशल मीडिया रेगुलेट करने जा रही है सरकार?

- Advertisement -

केंद्र सरकार सोशल मीडिया को रेगुलेट करने के लिए नियम कानून बनाने पर काम कर रही है. भाजपा के वरिष्ठ नेता राम माधव ने कहा है कि सरकार सोशल मीडिया को रेगुलेट करने का प्लान बना रही है. राम माधव ने कहा है कि आज सोशल मीडिया इतना पावरफुल बन चुका है कि इससे सरकार भी गिराई जा सकती है.
राम माधव ने कहा है कि यह ट्रेंड तानाशाही की ओर ले जाती है. इससे लोकतंत्र कमजोर हो रहा है. इस समस्या का समाधान अब संवैधानिक दायरे में रहकर ही ढूंढना जरूरी हो चला है. “क्योंकि इंडिया पहले आता है” नाम की एक किताब की लॉन्चिंग करते हुए राम माधव ने कहा कि लोकतंत्र तनाव के दौर से गुजर रहा है और नई चुनौतियां जैसे “अपॉलिटिकल” और “नॉन स्टेट” ताकतों के उभार का सामना कर रहा है.
राम माधव ने कहा सोशल मीडिया इतना ताकतवर बन चुका है कि यह सरकार भी गिरा सकता है और चुकी यह सीमाओं से परे है इसलिए इसे रेगुलेट करना और भी अधिक मुश्किल है. राम माधव ने कहा कि ऐसी ताकतें तानाशाही को बढ़ावा दे सकती हैं. जिससे लोकतंत्र कमजोर होगा. लेकिन इसका जो भी समाधान निकाला जाए वह संवैधानिक दायरे में रहकर निकाला जाना चाहिए.
राम माधव यह बात एक बुक लॉन्चिंग के प्रोग्राम में बोल रहे थे. जिसे प्रभा खेतान फाउंडेशन ने शनिवार को आयोजित किया था. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कानून सोशल मीडिया को हैंडल करने के लिए अपर्याप्त है. राम माधव ने आगे कहा कि इसके लिए नए नियमों और कानूनों की जरूरत है. सरकार इस दिशा में पहले से काम कर रही है.
आपको बताते चलें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता राम माधव का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है, जबकि सरकार और ट्विटर के बीच विवाद चल रहा है. जिसमें सूचना मंत्रालय ने कुछ ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए कहा था और ट्विटर ने मना कर दिया था.
The post सोशल मीडिया रेगुलेट करने जा रही है सरकार? appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -