- Advertisement -
HomeNewsमीडिया के सामने गहलोत का शक्ति प्रदर्शन, दिखाया विक्ट्री साइन

मीडिया के सामने गहलोत का शक्ति प्रदर्शन, दिखाया विक्ट्री साइन

- Advertisement -

राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार पर मंडरा रहा संकट अब हटता हुआ दिख रहा है. सोमवार दोपहर को अशोक गहलोत ने सौ से अधिक विधायकों की परेड मीडिया के सामने करवाई और विक्ट्री साइन दिखाया.
साफ है कि अशोक गहलोत ने संदेश दिया है कि उनके पास बहुमत है और सचिन पायलट के सभी दावे गलत साबित होते दिख रहे हैं. ऐसे में अब हर किसी की नजर इसपर है कि सचिन पायलट क्या कदम उठाएंगे. अशोक गहलोत की ओर से लगातार 100 से अधिक विधायकों के समर्थन की बात कही जा रही थी. इस दौरान अशोक गहलोत ने मीडिया के सामने विक्ट्री साइन दिखाया.
राजस्थान में बगावती तेवर अख्तियार कर चुके पायलट ने दावा किया है कि 25 विधायक उनके साथ हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायक दल की बैठक में 100 विधायकों को जुटाकर अपनी ताकत का एहसास करा दिया है. यही वजह रही कि गहलोत ने विक्ट्री का साइन दिखाया है. ऐसे में अब सचिन पायलट क्या सियासी कदम उठाएंगे?
हालांकि, केंद्रीय नेतृत्व की ओर से जयपुर भेजे गए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पिछले 48 घंटे में कांग्रेस नेतृत्व ने कई बार सचिन पायलट से बात की है. उन्‍होंने कहा कि कभी-कभी वैचारिक मतभेद उत्पन्न होता है, लेकिन इससे अपनी ही सरकार को कमजोर करना ठीक नहीं हैं.
अगर कोई मतभेद है तो कांग्रेस आलाकमान के दरवाजे सचिन पायलट समेत सभी के लिए खुले हैं. सोनिया गांधी और राहुल गांधी की अगुवाई में हम इसका समाधान निकालेंगे. व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा के लिए सरकार को कमजोर करना ठीक नहीं.
राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दावा किया है कि 25 विधायक उनके साथ हैं. सचिन पायलट ने साफ कहा कि वो जयपुर में बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. हालांकि, गहलोत 100 विधायकों का समर्थन जुटाने में सफल रहे हैं.
दरअसल, राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सदस्य हैं. मौजूदा समय में कांग्रेस के 107 विधायक हैं. इसके अलावा उनके पास निर्दलीय और कुछ अन्य छोटे दलों के विधायकों का समर्थन मिलाकर यह नंबर123 तक पहुंचता है. वहीं, बीजेपी के 72 विधायक हैं इसके अलावा उन्हें 3 अन्य छोटे दलों के विधायक का समर्थन है. ऐसे में उनके पास कुल 75 विधायक हैं.
फिलहाल सचिन पायलट ने 25 विधायकों के अपने साथ होने का दावा किया है, अगर ऐसा होता है तो गहलोत सरकार के साथ सिर्फ 98 विधायक ही दिख रहे हैं. इसके अलावा एक स्पीकर का वोट है, जिसे मिलाकर 99 होता है. वहीं, राजस्थान में बहुमत के लिए 101 विधायकों का समर्थन होना चाहिए. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में अगर 100 विधायक गहलोत जुटाने में सफल रहे हैं तो फिर पायलट का गणित गड़बड़ हो सकता है.
सचिन पायलट के सियासी कदम पर सभी की नजर है. ऐसे में अब पायलट कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थामते हैं या फिर अलग अपनी कोई पार्टी बनाते हैं. पायलट कांग्रेस को तोड़कर पार्टी बनाने का फैसला करते हैं तो उन्हें विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ सकता है, क्योंकि अलग पार्टी बनाने के लिए कम से कम एक तिहाई विधायकों का साथ होना जरूरी है.
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, कांग्रेस सरकार के पास जादुई आंकड़ा मौजूद है और राज्य की गहलोत सरकार कहीं नहीं जाएगी. पार्टी नेताओं के अनुसार विधायक दल की बैठक में भाग लेने के लिए कांग्रेस के साथ साथ बीटीपी के दो, माकपा के एक, राष्ट्रीय लोकदल के एक विधायक सहित अनेक निर्दलीय विधायक पहुंचे हैं.
The post मीडिया के सामने गहलोत का शक्ति प्रदर्शन, दिखाया विक्ट्री साइन appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -