- Advertisement -
HomeNewsराज्यपाल के सवालों पर गहलोत की नई रणनीति और राहुल गांधी की...

राज्यपाल के सवालों पर गहलोत की नई रणनीति और राहुल गांधी की अपील

- Advertisement -

राजस्थान में सियासी उठापटक जारी है. इसी बीच शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 31 जुलाई से विधानसभा का सत्र बुलाने को लेकर नया प्रस्ताव राज्यपाल कलराज मिश्र को भेजा है.
इससे पहले राज्यपाल ने उनसे छह सवाल पूछे थे कि आखिर क्यों वे इतनी अल्प अवधि में विधानसभा का सत्र बुलाना चाहते हैं और उनका एजेंडा क्या है. इसपर मुख्यमंत्री गहलोत ने राजभवन को एक नया प्रस्ताव भेजा है. इसमें उनका कहना है कि कोरोना वायरस महामारी पर चर्चा और राज्य के वित्त का जायजा लेने के लिए वह सत्र बुलाना चाहते हैं.
यह प्रस्ताव ऐसे समय पर दिया गया है जब 24 घंटे से भी कम समय में गहलोत ने दो कैबिनेट बैठक और एक विधायक दल की बैठक बुलाई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि लड़ाई को राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री आवास तक भी ले जाना पड़े तो कांग्रेस नहीं हिचकिचाएगी.
हालांकि गहलोत गुट विधानसभा का सत्र बुलाने पर अड़ा हुआ है. मुख्यमंत्री ने 31 जुलाई से विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने गुरुवार रात को हुई कैबिनेट बैठक में इसका अनुमोदन करा लिया था मगर शनिवार दिनभर कानूनविदों से चर्चा की गई और उसके बाद सरकार ने राज्यपाल को नया प्रस्ताव भेजा है. इसमें कहा गया है कि कोरोना पर चर्चा के अलावा छह विधेयकों को पेश करना है.
प्रस्ताव में राजस्थान सरकार ने लिखा है कि सरकार के पास सत्र बुलाने का संवैधानिक अधिकार होता है और अल्प अवधि में पहले भी आपके द्वारा दो बार सत्र बुलाने की मंजूरी दी गई है. हालांकि सरकार ने इस बात का जिक्र कहीं नहीं किया है कि वह विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना चाहती है. जबकि मुख्यमंत्री कई बार विधानसभा में शक्ति परीक्षण की बात कर चुके हैं.
वहीं दूसरी तरफ भाजपा के 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल मिश्र से मुख्यमंत्री गहलोत के खिलाफ लोगों को राजभवन का घेराव करने को उकसाने के लिए उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा, विधानसभा सत्र बुलाने की मांग के लिए जो तरीका अपनाया वह दुर्भाग्यपूर्ण था.
राजभवन में धरना देना अनैतिक और असंवैधानिक नहीं है. राजस्थान में सियासी उठापटक का आज 17वां दिन है. इस बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 31 जुलाई को विधानसभा सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल को नया प्रस्ताव भेजा है. वहीं, कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर स्पीकअप फॉर डेमोक्रेसी अभियान शुरू किया है.
इस संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट होकर आवाज उठाने की अपील की है. अपने ट्वीट के साथ उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कहा गया है कि भाजपा लोकतंत्र को खत्म कर रही है.
राजस्थान में चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है. ऐसा ही उन्होंने मध्यप्रदेश में किया. हम राजस्थान विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग करते हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने होटल फेयरमोंट में सुबह योग क्लास के बाद विधायकों के साथ बैठक की. गहलोत यहां रात 11:30 बजे ही पहुंच गए थे. गहलोत दोपहर करीब 12 बजे के करीब होटल से अपने घर चले गए.
The post राज्यपाल के सवालों पर गहलोत की नई रणनीति और राहुल गांधी की अपील appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -