- Advertisement -
HomeNewsसचिन पायलट को कांग्रेस हाईकमान की दो टूक- गहलोत नहीं हटेंगे

सचिन पायलट को कांग्रेस हाईकमान की दो टूक- गहलोत नहीं हटेंगे

- Advertisement -

कांग्रेस में जारी राजनीतिक संकट अभी खत्म नहीं हुआ है. आलाकमान की ओर से लगातार सचिन पायलट को मनाने की कोशिशें की जा रही हैं.
राजस्थान में कांग्रेस अपनी सरकार और कुनबे दोनों को बचाने में जुटी हुई है. गहलोत से खफा चल रहे सचिन पायलट अभी तक नहीं माने हैं. अब खबर है कि सचिन पायलट की ओर से कांग्रेस आलाकमान के सामने तीन मांगें रखी गई हैं और इनमें से दो पर कांग्रेस राजी होती हुई भी दिख रही है.
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, सचिन पायलट की ओर से मांग रखी गई है कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाए, अविनाश पांडे को राजस्थान के प्रभारी पद से तुरंत हटाया जाए और उनके साथियों को मंत्रिमंडल में अहम जगह मिलनी चाहिए. अब इनमें से दो मांगों को कांग्रेस मानने को तैयार है, लेकिन गेहलोत नहीं हटेंगे.
इस बीच अब जो भी विधायक मंगलवार की कांग्रेस विधायक दल बैठक में शामिल नहीं हुए हैं, पार्टी उनको नोटिस भेजेगी. आपको बता दें कि कांग्रेस की ओर से लगातार दावा किया जा रहा है कि आलाकमान ने अभी तक कई बार सचिन पायलट से बात की है.
कांग्रेस की ओर से पायलट को जयपुर में विधायक दल की बैठक में शामिल होने को कहा गया था. लेकिन पायलट और उनके समर्थक इसपर नहीं माने. एक तरफ पायलट गुट की ओर से अशोक गहलोत को हटाने की मांग की जाए तो दूसरी ओर जयपुर में जारी विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने अशोक गहलोत के समर्थन का दावा किया है.
ऐसे में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नेतृत्व में परिवर्तन पर कोई चर्चा नहीं हो रही है. साथ ही सचिन पायलट गुट की ओर से दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान ने उनसे बात नहीं की है, ना ही उनकी बातें सुनी जा रही हैं. सचिन पायलट गुट ने करीब 22 विधायकों के समर्थन की बात की है.
लगातार कई विधायक और मंत्री सोशल मीडिया पर अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों के बग़ावती तेवरों के बाद कांग्रेस आलाकमान भी सख़्त होता दिख रहा है. पार्टी मंगलवार को फिर से बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक से ग़ैर-हाजिर रहे विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने जा रही है.
यह भी ख़बर है कि बैठक में मौजूद सभी विधायकों ने एकमत से विधायक दल के नेता के रूप में गहलोत का ही समर्थन किया है. सोमवार रात को पायलट के समर्थकों का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें लगभग 15 विधायक दिखाई दिए. हालांकि इस वीडियो में पायलट नहीं दिखे है. बताया गया है कि यह वीडियो हरियाणा के मानेसर में स्थित किसी रिसॉर्ट का है.
पायलट गुट के 30 विधायकों के समर्थन के दावे के उलट कांग्रेस का कहना है कि यह आंकड़ा 10 से 12 विधायकों का है. कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार शाम को कहा था, हम सचिन पायलट और सभी विधायकों से बैठक में आने का और राजनीतिक हालात पर चर्चा करने का अनुरोध करते हैं.
अगर किसी के किसी के साथ मतभेद हैं तो उसे उन बातों को खुलकर रखना चाहिए. सोनिया गांधी और राहुल गांधी हर एक व्यक्ति की बात को सुनने और विवाद का हल निकालने के लिए तैयार हैं.
The post सचिन पायलट को कांग्रेस हाईकमान की दो टूक- गहलोत नहीं हटेंगे appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -