- Advertisement -
HomeNews4 दशक बाद गांधी परिवार की हाजिरी

4 दशक बाद गांधी परिवार की हाजिरी

- Advertisement -

किसान न्याय रैली को संबोधित करने वाराणसी आ रहीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आज श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के बाद दुर्गाकुंड स्थित देवी कूष्मांडा के मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगी. इस मंदिर में नेहरू-गांधी परिवार (Nehru-Gandhi family) से तकरीबन चार दशक पहले 1977 में लोकसभा चुनाव हारने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) दर्शन-पूजन के लिए आई थी.
इससे पहले और बाद में बतौर प्रधानमंत्री भी उन्होंने दुर्गाकुंड स्थित मंदिर में हाजिरी लगाई थी. शहर के पुरनिये कांग्रेसी बताते हैं कि धर्म-कर्म के प्रति इंदिरा की बहुत रुचि थी. काशी और प्रयागराज आने पर मंदिरों में जानें के लिए उन्हें किसी विशेष प्रोटोकॉल की जरूरत नहीं पड़ती थी.
पुरनिये कांग्रेसियों ने इस बात की खुशी जताई कि प्रियंका काशी आ रही हैं तो अपनी दादी की परंपरा का निर्वहन करते हुए नवरात्रि के चौथे दिन मान्यता के अनुसार देवी कूष्मांडा के मंदिर में दर्शन-पूजन करने जा रही हैं. दुर्गाकुंड स्थित देवी कूष्मांडा के मंदिर का निर्माण हजारों साल पहले काशी के राजा सुदर्शन ने कराया था.
इस मंदिर से जुड़ी कथा का जिक्र देवी भागवत के 23वें अध्याय में है. पौराणिक कथाओं के अनुसार काशी राजा सुदर्शन के पक्ष में एक बार देवी कूष्मांडा ने स्वयं शेर पर सवार होकर युद्ध किया था. इसके बाद राजा सुदर्शन ने उनसे काशी में विराजमान होने की प्रार्थना की थी. देवी ने राजा सुदर्शन की विनती स्वीकार ली और फिर मंदिर की स्थापना हुई. रानी भवानी ने 17वीं सदी में इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था.
प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी कांड के बाद सबसे पहले वहां जाने वाली नेताओं में थीं. हालांकि उन्हें लखीमपुर खीरी के पहले ही सीतापुर जिले के हरगांव में गिरफ्तार कर लिया गया था. प्रियंका गांधी वहां करीब दो दिन हिरासत में रही थीं. बाद में प्रियंका औऱ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लखीमपुर खीरी में पीड़ित किसान परिवारों से मुलाकात की.
बनारस में जगतपुर डिग्री कॉलेज में प्रियंका गांधी अपनी रैली से पहले बाबतपुर एयरपोर्ट से लगभग 30 किलोमीटर सड़क मार्ग से परिक्रमा कर रैली स्थल पर पहुंचेंगी. इस दौरान वह बनारस के 6 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेंगी. इसमें पिंडरा विधानसभा क्षेत्र से शुरुआत कर शिवपुर उत्तरी दक्षिणी कैंट होते हुए फिर रोहनिया पहुंचेंगी. इस दरमियान वह बाबा विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन करेंगी. फिर दुर्गाकुंड इलाके में मां दुर्गा का दर्शन और फिर रैली स्थल पर जाएंगी.
इस दौरान रास्ते में जगह-जगह प्रियंका गांधी के स्वागत की तैयारी भी है. वाराणसी के रोहनिया के जगतपुर डिग्री कॉलेज के मैदान में प्रियंका गांधी किसान न्याय रैली के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं. बड़े-बड़े होर्डिंग प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के लगाए गए हैं. कोशिश की जा रही है कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को पूरी तरीके से मजबूत किया जाए ताकि जनता का साथ कांग्रेस को मिल सके.
The post 4 दशक बाद गांधी परिवार की हाजिरी appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -