- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsआधी रात से तौकते ने बना डाली चकरी: 14 घंटे सरसराती हवाओं...

आधी रात से तौकते ने बना डाली चकरी: 14 घंटे सरसराती हवाओं के साथ हुई तेज बारिश में पेड़, होर्डिंग्स, बिजली के पोल उखड़े

- Advertisement -

-नवलगढ़ रोड सहित कई क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न-सूंटे के साथ हुई बरसात में सब्जियों को हुआ नुकसान-नीमकाथाना में 42 मिमी बारिशसीकर. चक्रवाती तूफान तौकते (tauktae) ने बुधवार को शेखावाटी(shekhawati) में बारिश की झड़ी लगा दी। जिले में रिमझिम तो कहीं झमाझम बरसात हुई। लगातार हुई बारिश से कई निचले इलाके जलमग्न हो गए। मंगलवार देर रात शुरू हुआ बारिश का दौर बुधवार देर शाम तक जारी रहा। शहर से लेकर कस्बों व गांवों तक की सडक़ें दरिया बनी रही। सूंटे के साथ बारिश से कई इलाकों में सब्जी की बाडिय़ां उजड़ गई। आंधी से कई जगह बैनर, होर्डिंग्स व पेड़ गिर गए। फीडरों में फाल्ट आने व बिजली लाइन टूटने से शहर से लेकर गांवों तक बिजली आ-जाती रही। मौसम में आए बदलाव से गर्मी भी गुल हो गई। अचानक तापमान गिरने से लोगों को मई के उत्तरार्ध में भी कूलर- पंखे बंद कर चद्दर ओढऩी पड़ी। बुधवार को न्यूनतम पारा 18 और अधिकतम पारा 22 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि मंगलवार को अधिकतम पारा 27.2 और न्यूनतम 25 डिग्री दर्ज किया गया था। सीकर जिले में सबसे ज्यादा 42 मिमी बारिश नीमकाथाना क्षेत्र में दर्ज हुई है। इसके अलावा श्रीमाधोपुर में 37 एमएम, दांतारामगढ़ में 33, लक्ष्मणगढ़ में 18 एमएम व फतेहपुर में 12 एमएम बारिश दर्ज हुई है।
निचले इलाकों में भरा पानीजिले में बरसात का दौर मंगलवार रात करीब दो बजे शुरू हुआ। जो हल्की तो कभी मध्यम व तेज गति से जारी रहा। लगातार बरसात से शहर के बजाज रोड, नवलगढ़ रोड व राधाकिशनपुरा सहित कई इलाकों में पानी भर गया। जिससे आपातकालीन आवाजाही पर भी असर पड़ा।
बरसात का लॉकडाउनबरसात से शहर में सुबह भी लॉकडाउन लग गया। 11 बजे तक जरूरी सेवाओं में छूट के बावजूद भी लोग बरसात की वजह से घर से नहीं निकल सके। ऐसे में बाजार में सुबह भी सन्नाटा पसरा रहा। राशन व सब्जी की दुकानें भी बेहद कम ही खुली।
सब्जियों को नुकसानतेज हवाओं के साथ हुई बरसात से किसानों को सब्जी का बेहद नुकसान हो गया। पाटोदा, गारिण्डा, अजीतगढ़, मूंडरू व पलसाना सहित कई जगहों पर सब्जी की बाडिय़ां उजड़ गई। जिनमें लगे तरबूज, काकड़ी , मिर्च, बैंगन, लोकी, काचरे व फली को काफी नुकसान हो गया। हालांकि किसानों का कहना है कि बरसात से जमीन की नमी बढऩे से अगेती खेती को फायदा मिलेगा।
मौसम साफ रहने का अनुमानमौसम विभाग के अनुसार शेखावाटी सहित प्रदेश में मौसम गुरुवार से फिर सामान्य होना शुरू हो जाएगा। गुरुवार को भरतपुर संभाग में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बाकी जगह मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -