- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsराजस्थान में चार लाख कर्मचारियों को तबादलों का इंतजार

राजस्थान में चार लाख कर्मचारियों को तबादलों का इंतजार

- Advertisement -

सीकर.प्रदेश में तबादला सीजन जारी होने के बाद भी विभाग तबादला सूचियों को अनलॉक नहीं कर पा रहे हैं। इस कारण प्रदेश के पांच लाख से अधिक कर्मचारियों को इंतजार है। दरअसल, सरकार की ओर से एक महीने के लिए तबादलों से प्रतिबंध हटाया गया है। कोरोना की वजह से विभागों की ओर से विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भी ले लिए गए। लेकिन इस बीच प्रदेश में मंत्रिमण्डल की कवायद शुरू हो गई। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भी पिछले दस दिनों में दो दौरे कर चुके है। ऐसे में ज्यादातर विभागों के मंत्री भी प्रभारी के दौरे में व्यस्त हो गए। इस कारण तबादला सूची जारी नहीं हो पा रही है। कर्मचारियों को सबसे ज्यादा इंतजार शिक्षा विभाग, परिवहन, राजस्व, बिजली निगम व जलदाय विभाग की सूचियों का है। कर्मचारियों का कहना है कि यदि 14 अगस्त तक तबादले नहीं हुए तो फिर पता नहीं कब सूची अनलॉक होगी। क्योंकि अगले महीने से प्रदेश के कई जिलों में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव भी होने है।
शिक्षा विभाग: 22 हजार से अधिक आवेदनशिक्षा विभाग की ओर से द्वितीय श्रेणी सहित अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा चुके है। आवेदन प्रक्रिया भी बंद हो चुकी है। लेकिन विभाग की ओर से सूची जारी नहीं हो पा रही है। अब मंत्रिमण्डल विस्तार की कवायद के साथ कामकाज की गति धीमी हो गई है। शिक्षक संगठनों का कहना है कि पहले भी शिक्षा विभाग की ओर से द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के आवेदन लिए गए। लेकिन सूची जारी नहीं हो सकी। शिक्षक संगठनों का कहन है कि महीनों बाद तबादलों से रोक हटी है। ऐसे में सरकार को तृतीय श्रेणी के तबादलों से भी रोक हटानी चाहिए।
उच्च शिक्षा विभाग: यहां भी सूची अनलॉक होने का इंतजारउच्च शिक्षा विभाग में भी तीन हजार से अधिक आवेदन आ चुके है। लेकिन विभाग की ओर से सूची जारी नहीं की जा सकी। इधर, विभाग का दावा है कि आवेदन फार्मो पर कवायद जारी है। एक-दो दिन में सूची अनलॉक कर दी जाएगी।
इधर, चिकित्सा विभाग में लगातार आ रही सूची, अब तक 600 से अधिक तबादलेतबादला सीजन में चिकित्सा विभाग पूरी तरह एक्शन में है। विभाग की ओर से अब तक 600 से अधिक अधिकारी व कर्मचारियों के तबादले कि जा चुके है। इसके अलावा ढ़ाई हजार से ज्यादा तबादले अभी लंबित है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि चिकित्सक, नर्स सहित अन्य पदों की अगस्त के पहले सप्ताह में बड़ी सूची भी जारी हो सकती है।
पंचातयीराज विभाग ने जारी की एक सूचीपंचायतीराज विभाग की ओर से एक सूची जारी की जा चुकी है। लेकिन अभी भी साढ़े चार हजार से अधिक कर्मचारियों को इंतजार है। विभाग की ओर से ऑनलाइन तबादले फार्म भी लिए जा चुके है। कर्मचारी संगठनाओं का आरोप है कि कि तबादला नीति नहीं होने की वजह से चहेतों को ही पहली सूची में जगह मिली है।
जलदाय, बिजली, महिला एवं बाल विकास सहित आठ विभागों की सूची भी अटकीजलदाय विभाग, बिजली निगम, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, श्रम, परिवहन, सहकारिता सहित अन्य आठ विभागों में 45 हजार से अधिक आवेदन आ चुके है। इन विभागों की ओर से भी अगस्त के पहले सप्ताह मेंं सूची जारी करने का दावा किया जा रहा है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -