- Advertisement -
HomeNewsAajkal Bharatनाकांबदी तोड़ भागे चार हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार, गैंग का पीछा करते वक्त...

नाकांबदी तोड़ भागे चार हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार, गैंग का पीछा करते वक्त एक हेडकांस्टेबल घायल

- Advertisement -

Aajkal Rajasthan/हनुमानगढ़. जिले की गोगामेड़ी पुलिस ने सोमवार को हरियाणा के चार हार्डकोर बदमाशों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया।

आरोपियों ने नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास किया।जिसमें आरोपियों का पीछा कर पकड़ने के प्रयास में हेडकांस्टेबल दुन्नीराम घायल हो गया।

पुलिस ने आल्टो कार में सवार संदीप उर्फ सोनू जाट और सोमवीर उर्फ मिन्टू जाट निवासी जिला भिवानी हरियाणा, तीसरा आरोपीविकास कुमार मेघवाल निवासी सीकर और चौथासंदीप कुमार उर्फ बबल जाट निवासीबहल हरियाणा है।

पुलिस कोतलाशी में सोमवीर उर्फ मिन्टू से 315 बोर लोडेड पिस्तौल, आरोपी संदीप से 12 बोर पिस्तौल व विकास और संदीप के पास से धारदार हथियार (कापें) बरामद की है।उनके खिलाफ गोगामेड़ी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हरियाणा और चुरु जिले के थाने में दर्ज मुकदमों में वांटेड है बदमाश

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस थाना बहल जिला भिवानी के गांव साहलेवाला से कार लूटकर लाना बताया तथा पुलिस थाना हमीरवास जिला चुरू के मुकदमा नम्बर 345 /19 धारा 302,323,34 आईपीसी मे वांछित होना बताया है। इसके साथ हरियाणा में कई मुकदमों में वांटेडहोना बताया।

इस कार्रवाई करने वाली टीम में दुन्नीराम हेडकांस्टेबल, कांस्टेबल कालूराम, सुभाष, कन्हैयालाल, वीरेनव सत्यवीर शामिल थे। वहीं हेडकांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह नोहर, कांस्टेबल मोहनलाल सहित सबइंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह पुलिस थाना रामसिंहपुर, हेडकांस्टेबलप्रवीण कुमार जिला चुरू ने अहम रोल निभाया।

भिवानी से कार लूट किया राजस्थान सीमा में प्रवेश तभी नाकाबंदी तोड़ भागे और पकड़े गएआरोपी

हरियाणा से कार लूट कर राजस्थान के नोहर में प्रवेश करने गए। यहांगोगामेड़ी थानापुलिस ने सूचना मिलने पर नाकाबंदी कराई। इस दौरान पुलिस ने गैंग को धरदबोचा।

गिरफ्तार संदीप उर्फ सोनू के खिलाफ हरियाणा औरराजस्थान में कुल 14 मुकदमे दर्ज है। इसके अलावासोमवीर उर्फ मिंटू के खिलाफ हरियाणा में पांच ,संदीप उर्फ बबल के खिलाफ हरियाणा में तीन तथा विकास उर्फ चौटाला के खिलाफ राजस्थान के चूरू जिले के हमीरवास पुलिस थाने में एक मुकदमा दर्ज है।

गोगामेड़ी थाना पुलिस की गिरफ्त में चारों बदमाश

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -