- Advertisement -
HomeNewsपूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन ने एक बार फिर से खोल दी...

पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन ने एक बार फिर से खोल दी है सरकार के दावों की पोल

- Advertisement -

देश के पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने मोदी सरकार की नीतियों पर जमकर निशाना साधा है.

उनका कहना है कि भारत जैसे विशाल देश की बड़ी अर्थव्यवस्था को एक ही आदमी अपनी मर्जी से नहीं चला सकता है. रघुराम राजन ने कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था काफी बड़ी हो चुकी है, ऐसे में किसी एक व्यक्ति के द्वारा इसको चलाया नहीं जा सकता, इसके नतीजे हम देख चुके हैं.

रघुराम राजन इससे पहले भी कई बार कह चुके हैं कि, अगर एक ही व्यक्ति अर्थव्यवस्था के बारे में सभी फैसले लेगा तो, यह देश के लिए काफी घातक सिद्ध होगा. रघुराम राजन ने देश के बढ़ते राजकोषीय घाटे पर गहरी चिंता जताई है, उन्होंने कहा है कि इससे अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ेगा और देश को इससे बाहर निकलने में काफी वक्त लगेगा.

रघुराम राजन ने कहा है कि, अर्थव्यवस्था के बारे में सरकार द्वारा कोई ठोस कदम न उठा पाने की गलती से अभी देश में सुस्ती का माहौल है. उन्होंने कहा है कि देश में वित्तीय और बिजली सेक्टर को मदद की जरूरत है, लेकिन इसके बावजूद विकास दर को बढ़ाने के लिए नए क्षेत्रों की तरफ ध्यान नहीं दिया सरकार ने.

रघुराम राजन ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि, बढ़ता राजकोषीय घाटा एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को एक बेहद चिंताजनक अवस्था की तरफ ढकेल रहा है.रघुराम राजन ने कहा है कि सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि, भारत विकास के नए स्रोतों का पता लगाने में नाकाम साबित हुआ है.

रघुराम राजन ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहां है कि, बहुसंख्यकवाद और निरंकुशता से भारत अंधकार में जाएगा और अस्थिरता बढ़ेगी.

पूर्व आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि, भारत की अर्थव्यवस्था में वृद्धि दर टिकाऊ नहीं है और लोकप्रिय नीतियों के कारण खतरा है कि, अर्थव्यवस्था कहीं लातिन अमेरिकी देशों की तरह ना हो जाए.

रघुराम राजन ने आगे कहा है कि, मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में अर्थव्यवस्था के लिए कुछ अच्छा नहीं किया, क्योंकि इस सरकार में सारी शक्तियां एक जगह पर केंद्रित थी, ऐसे में सरकार के पास अर्थव्यवस्था को लेकर कोई दृष्टिकोण ही नजर नहीं आया था. मंत्रियों के पास कोई ताकत नहीं थी. ब्यूरोक्रेट्स फैसले लेने को लेकर अनिच्छुक थे. सुधार के लिए कोई आईडिया नहीं था.

राजन ने कहा है कि, सीनियर अधिकारियों को बिना किसी सबूत के हिरासत में ले लिया गया है. मैं इस बात को लेकर दुखी हूं कि, पूर्व वित्त मंत्री को बिना कोई जांच के जेल में कई हफ्तों से रखा गया है. संस्थानों की कमजोरी से सभी सरकारों के निरंकुश बनने की आशंका बनी रहती है.

यह भी पढ़े : BSNL और MTNL के कर्मचारियों को अगस्त और सितंबर की सैलरी नहीं मिली है, दी देशव्यापी प्रदर्शन की धमकी

Thought of Nation राष्ट्र के विचार
The post पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन ने एक बार फिर से खोल दी है सरकार के दावों की पोल appeared first on Thought of Nation.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -