- Advertisement -
HomeNewsजीतू पटवारी पर केस दर्ज होने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की भाजपा...

जीतू पटवारी पर केस दर्ज होने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की भाजपा को चेतावनी

- Advertisement -

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के खिलाफ इंदौर में आपराधिक मामला दर्ज होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश की भाजपा सरकार को चेतावनी दी है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मैं भाजपा सरकार को खुली चेतावनी देता हूं कि वो इस कुत्सित व घृणित राजनीति से बाज आये अन्यथा हमें सड़कों पर उतरना पड़ेगा, भाजपा सरकार की इस दमनकारी सोच का मुंह तोड़ जवाब देना पड़ेगा.
एक अन्य ट्वीट में कमलनाथ ने कहा कि हम अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे, हमने देश की आज़ादी की लड़ाई के लिये अंग्रेजों से संघर्ष किया है तो भाजपा क्या है? भाजपा सरकार ने यदि इस तरह की द्वेष भावना की राजनीति बंद नहीं की तो हम इसके खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे.

मैं भाजपा सरकार को खुली चेतावनी देता हूँ कि वो इस कुत्सित व घृणित राजनीति से बाज आये अन्यथा हमें सड़कों पर उतरना पड़ेगा , भाजपा सरकार की इस दमनकारी सोच का मुँह तोड़ जवाब देना पड़ेगा।4/5
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 9, 2020

ट्वीट कर और क्या कहा?
मैं पहले भी इस बात को कह चुका हूँ और आज फिर दोहरा रहा हूँ भाजपा प्रदेश में निरंतर ग़लत परंपराओं को जन्म दे रही है, राजनैतिक बदले बाजी, दबाव-दुर्भावना की राजनीति व द्वेष भावना से काम कर रही है. भाजपा जनता का विश्वास खो चुकी है इसलिये बौखलाहट में यह सब कर रही है. सरकारें आती जाती रहती है.
हमारी भी प्रदेश में सरकार रही है लेकिन हमने कभी इस भावना से काम नहीं किया. हम भी यदि भाजपा की राह पर चलते तो आज कई भाजपाइयों पर इसी तरह से प्रकरण दर्ज हो चुके होते लेकिन हम इस तरह की राजनैतिक द्वेष भावना में विश्वास नहीं करते है.
प्रदेश भर में हमारे नेताओँ, जन प्रतिनिधियो व कार्यकर्ताओं को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है, सोशल मीडिया पर काम करने वाले हमारे लोगों को डराया, धमकाया जा रहा है, उन पर झूठे प्रकरण दर्ज किये जा रहे है. मैं भाजपा सरकार को खुली चेतावनी देता हूँ कि वो इस कुत्सित व घृणित राजनीति से बाज आये अन्यथा हमें सड़कों पर उतरना पड़ेगा, भाजपा सरकार की इस दमनकारी सोच का मुंह तोड़ जवाब देना पड़ेगा.
क्या है पूरा मामला?
जीतू पटवारी के खिलाफ प्रधानमंत्री के फोटो में छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में इंदौर के छत्रीपुरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. विधायक के खिलाफ धारा 188 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. हालांकि बाद में पटवारी ने ट्वीट डिलीट कर दिया था. अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के समय प्रधानमंत्री की तस्वीर में छेड़छाड़ कर कांग्रेस विधायक पटवारी ने अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी को लेकर टिप्पणी की थी.
उधर इस मामले विधायक पटवारी का कहना था कि उनके ट्वीट में कुछ भी गलत नहीं था, जो अपराध की श्रेणी में आए. बेरोजगारी, किसान और अर्थ व्यवस्था पर सवाल उठाना भाजपा की दुखती रग है. इस तरह की शिकायत कर वे आम आदमी की आवाज दबाना चाहते हैं.
जीतू पटवारी पर केस दर्ज होने के बाद कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि, कांग्रेस के नेता एवं पूर्व केबिनेट मंत्री श्री जीतू पटवारी जी पर भाजपा द्वारा एफआईआर दर्ज करवाना लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन है, विपक्ष को कुचलने का कुत्सित प्रयास है. जिसे कांग्रेस कभी पूरा नहीं होने देगी संपूर्ण. कांग्रेस श्री जीतू पटवारी जी के साथ खड़ी है.
इसके अलावा मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने भी इस पूरे प्रकरण पर अपना बयान दिया है उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा सरकार बदले की भावना के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की FIR कर डराने का प्रयास कर रही है, कांग्रेस का नेता एवं कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है, BJP के हर झूठ को सोशल मीडिया पर उजागर करता रहेगा.
जीतू पटवारी पर केस दर्ज होने के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि. कांग्रेस विधायक श्री जीतू पटवारी के खिलाफ  दर्ज एफआईआर अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता का हनन है. भाजपा सरकार बल पूर्वक हर उस व्यक्ति की आवाज को दबा देना चाहती है जो देश की अर्थव्यवस्था, किसानों की गिरती आर्थिक स्थिति, नौकरी और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठाना चाहता है.
आपको बता दें कि जीतू पटवारी पर मामला दर्ज होने के बाद पूरी मध्यप्रदेश कांग्रेस एकजुट नजर आ रही है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के तमाम नेता भाजपा पर हमलावर हैं, भाजपा पर लोकतंत्र को कुचलने और लोगों की आवाज को दबाने का आरोप लगा रहे हैं.
The post जीतू पटवारी पर केस दर्ज होने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की भाजपा को चेतावनी appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -