- Advertisement -
HomeNewsहरियाणा के लिए कांग्रेस ने 84 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की...

हरियाणा के लिए कांग्रेस ने 84 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की पहली लिस्ट जारी कर दी है

- Advertisement -

हरियाणा में 90 सीटों के लिए हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 84 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने हरियाणा के लिए अपनी पहली लिस्ट जो जारी की है उसमें हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर का नाम नहीं है.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई से उम्मीदवार बनाया गया है.रणदीप सुरजेवाला को कैथल से टिकट दिया गया है. कुलदीप बिश्नोई को आदमपुर से टिकट दिया गया है.तोशाम से किरण चौधरी को टिकट दिया गया है.

मौजूदा समय में हरियाणा में कांग्रेस के 17 विधायक हैं जिसमें से 16 लोगों को टिकट दिया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भजनलाल के दोनों बेटों को टिकट दिया गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के बेटे और बहू को भी पार्टी ने टिकट दिया है.जिसमें रणवीर महिंद्रा को बड़हरा सीट से और किरण चौधरी को तोशाम सीट से पार्टी ने मैदान में उतारा है. हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा को गनौर विधानसभा से पार्टी ने मैदान में उतारा है.

पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी को उनके पारंपरिक महम सीट से टिकट मिला है, अभी तक हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष शैलजा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर का नाम इस पहली लिस्ट में नहीं है.

INC COMMUNIQUEThe Central Election Committee has selected following candidates for the ensuing general elections to the Legislative Assembly of HARYANA. pic.twitter.com/sgAvNzI5jP— INC Sandesh (@INCSandesh) October 2, 2019पूरी लिस्ट यहाँ देख सकते है.

हरियाणा में 21 अक्टूबर को चुनाव है और परिणाम 24 अक्टूबर को चुनाव आयोग द्वारा घोषित किया जाएगा.

इसके अलावा महाराष्ट्र के लिए भी कांग्रेस ने 20 सीटों के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है.इससे पहले महाराष्ट्र के लिए कांग्रेस ने दो लिस्ट पहले ही जारी कर दी थी,जिसमें पहली लिस्ट 51 प्रत्याशियों की थी और दूसरी 52 प्रत्याशियों की थी.

INC COMMUNIQUEThe Central Election Committee has selected following candidates for the ensuing general elections to the Legislative Assembly of Maharashtra. pic.twitter.com/GcMA7Yq0sp— INC Sandesh (@INCSandesh) October 2, 2019

हरियाणा में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के बीच काफी उठापटक चल रही थी. काफी उठापटक के बाद कांग्रेस ने 90 में से 84 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है. सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के अंदर उठापटक और अंदरूनी कलह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय के बाहर अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया था, उनका आरोप है कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बेचे जा रहे हैं.

अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए अशोक तंवर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर कई आरोप लगाए और कहा कि सुहाना विधानसभा का टिकट 5 करोड़ में बेचा गया है, उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा पर आरोप लगाया कि भूपेंद्र हुड्डा भारतीय जनता पार्टी के साथ मिले हुए हैं.

आपको बताते चलें कि कांग्रेस के प्रदेश स्तर के नेताओं की अंदरूनी कलह और गुटबाजी कोई नई बात नहीं है. कांग्रेस की कमजोरी का सबसे बड़ा कारण ही यही है, नेताओं की गुटबाजी. अशोक तंवर पिछले 5 साल से हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष थे. कांग्रेस की तरफ से, जहां कांग्रेस लगातार कमजोर होती चली गई.

अशोक तंवर का आरोप था कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का सहयोग उन्हें नहीं मिला, कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष की कमान अशोक तंवर के हाथों से जाते ही अशोक तंवर अब बगावती सुर अख्तियार किए हुए हैं. जहां नेताओं को आपसी सामंजस्य बिठाकर पार्टी की जीत के लिए एकजुट होकर तैयारी करनी चाहिए, वहीं कांग्रेस के नेता आपस में एक दूसरे की टांग खींच रहे.

भारतीय जनता पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है और जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है. प्रधानमंत्री मोदी से लेकर अमित शाह तक, उनके पास स्टार चुनाव प्रचारक है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश है, जमीन पर. चुनाव को लेकर वह तैयारियां भी कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस आपस में ही लड़ रही है.

यह भी पढ़े : आरएसएस के प्रचारक राकेश सिन्हा का कहना है कि,आज महात्मा गांधी होते तो वह आरएसएस में होते

Thought of Nation राष्ट्र के विचार
The post हरियाणा के लिए कांग्रेस ने 84 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की पहली लिस्ट जारी कर दी है appeared first on Thought of Nation.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -