- Advertisement -
HomeNewsचालान नहीं, जागरूकता पर रहेगा फोकस

चालान नहीं, जागरूकता पर रहेगा फोकस

- Advertisement -

पाली। रामदेवरा सीजन (Ramdevra Season) को देखते हुए पुलिस व परिवहन विभाग (Transport Department)सर्तक हो गए है। मंशा सडक़ हादसों को रोकने के साथ ही उनकी सुरक्षा की भी है। पुलिस ने जिले में छह जगहों पर नाके स्थापित कर जातरुओं की सुरक्षा के साथ ही अन्य प्रबंध किए हैं। वहीं परिवहन विभाग ने इन जातरुओं के ओवरलोड वाहनों को रोककर जातरुओं से समझाइश का निर्णय किया है। साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए रिफ्लेक्टर लगाने, हाइवे से मवेशी हटाने जैसे कदम उठाने की भी ठानी है।
जातरू भी रखें ध्यान, जिंदगी अनमोल है – वाहन में क्षमता से अधिक यात्री बैठाकर यात्रा न करें – नशे में यात्रा न करे ं- रास्ते में भरे ताल-तलैयों पर स्नान करते समय सावधानी बरतें – पैदल यात्री रिफ्लेक्टर लगाकर चलें – पैदल यात्री सडक़ किनारे चलें – जहां तक हो सके, दिन में यात्रा करेंपरिवहन विभाग की यह रहेगी प्राथमिकताएं – ओवरलोड वाहन चालकों से समझाइश करना – वाहनों व पैदल यात्रियों के रिफ्लेक्टर लगाना – टोल कम्पनियों के साथ मिलकर हाइवे से मवेशी हटाना
पुलिस इस पर करेगी फोकस – जातरूओं की सुरक्षा – तस्करी पर निगाहें – ओवरलोड वाहन चालकों से समझाइश – भण्डारों व रामरसोड़ों पर नजर – चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने का प्रयास

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -