जयपुर
मौसम विभाग की चेतावनी ( heavy rain alert in rajasthan) के बाद गुरूवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई। जिसके बाद कई जगह बाढ़ जैसे हालात हो गए। बात हाड़ौती की करें तो यहां भारी बारिश परेशानी का कारण बन चुकी है। चारों जिलों की सभी बड़ी नदियां जबरदस्त उफान पर हैं। साथ ही प्रमुख मार्ग बंद हो गए हैं। वहीं, निचले इलाकों में पानी भर गया है। कोटा ( heavy rain in kota ) में 24 घंटे में 6 इंच बारिश दर्ज की गई है। कैथून में बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं। घरों में 4 से 5 फीट पानी भर गया है जिसके बाद सड़कें दरिया बन गईं हैं। हालात को देखते हुए जिला कलक्टर ने सेना से मदद मांगी है। वहीं, एनडीआरएफ ( ndrf team ) टीम राहत कार्य में जुटी हुई है।
17 अगस्त तक रेड अलर्ट ( heavy rain warning in rajasthan ) मौसम विभाग ने आज और कल यानी 17 अगस्त तक रेड अलर्ट जारी किया है। बारां, बूंदी, झालावाड़ और कोटा के ग्रामीण अंचल में कई बस्तियां जलमग्न हो गई हैं।
नोताडा/बूंदी. कस्बे में लगातार हो रही बारिश का दौर ( heavy rain in bundi ) गुरुवार को भी जारी रहा। जिससे नोताडा खाल कि पुलिया पर करीब सात फिट पानी आ गया। वहीं ज्यादा पानी आने के कारण तेजाजी बस्ती के घरों मे पानी भर गया। उधर, माताजी मन्दिर कि तरफ के कई मकान जलमग्न हो गए। घरों मे करीब तीन तीन फिट पानी भर गया। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
खाटों पर बैठकर मनाया रक्षाबंधन बारिश के कारण माताजी बस्ती के घरो मे पानी भरा रहने के बावजूद भी त्योहार पर उत्साह कम नही हुआ और घरो मे भरे पानी मे भी खटिया पर बैठकर ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। वहीं क्षेत्र में तेज बारिश के चलते कई किसानों कि फसले जलमग्न हो गईं। जिससे किसानों कि चिंता बढ गई।
देर रात से लगातार बारिश का दौर जारी, दो का रेस्क्यू
प्रतापगढ़ जिले में ( heavy rain in pratapgarh ) बुधवार देर रात से लगातार बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते नदी नाले उफान पर हैं। शहर के चम्पनाथ की पुलिया पर क्रूज़र गाड़ी बहकर चली गई जो लाल बाग की पुलिया के पास आकर फंस गई। गाड़ी में सवार एक बच्चे और एक युवक कर रेस्क्यू किया गया। दोनों डोडिगाखेड़ी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )
यह खबरें भी पढ़ें…
रक्षाबंधन पर हमेशा के लिए जुदा हो गए भाई-बहन: दो सड़क हादसों में 4 की मौत, 8 घायल
शॉप से लाखों रूपए के एंड्रॉयड मोबाइल व नगदी चोरी, सस्ते और की-पेड मोबाइलों को चोरों ने छुआ भी नहीं
पहलू खान मामले में आया CM गहलोत का बयान, बोले- एडीजे के आदेश के खिलाफ अपील करेगी सरकार
राजस्थान दूसरा राज्य जिसने मॉब लिंचिंग पर कानून बनाया और भाईचारे का संदेश दिया- CM गहलोत