- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsपहले 12वीं फिर 10वीं बोर्ड की होगी परीक्षा, रीट की विज्ञप्ति भी...

पहले 12वीं फिर 10वीं बोर्ड की होगी परीक्षा, रीट की विज्ञप्ति भी जल्द होगी जारी

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने फिर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एक जून के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इन परीक्षाओं को लेकर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की परीक्षाओं से बच्चों का कॅरियर जुड़ा रहता है। इसलिए सरकार परीक्षाएं कराने की पूरी मंशा रखती है। कोविड की वजह से अभी तत्काल परीक्षा कराने जैसी स्थिति नहीं है। इसलिए स्थिति सामान्य होने पर परीक्षाएं कराई जाएंगी। मंत्री ने यहां सीकर में मीडिया से बातचीत में कहा कि एक जून तक सीबीएसई परीक्षाओं को लेकर केन्द्र सरकार भी अपना फैसला ले लेगी। इसके बाद पहले 12वीं परीक्षा के बारे में चर्चा होगी। इसके बाद दसवीं की परीक्षाओं को लेकर भी फैसला लिया जाएगा।
15 से 20 दिन का मिलेगा समय शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बोर्ड परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को 15 से 20 दिन का समय दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की तिथि इस तरह से घोषित होगी कि बच्चों को तैयारी के लिए 15 से 20 दिन का समय मिल जाएगा।
पत्रिका ने पहले दी थी जानकारीगौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं के फैसले को लेकर पहले ही संकेत दे दिए थे। राजस्थान पत्रिका ने 27 मई के अंक में ‘जून के पहले सप्ताह में सरकार करेगी रिव्यू,15 प्रतिशत सेंटर बढ़ाकर होगी राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएंÓ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें सेंटर बढ़ाकर परीक्षा व रिव्यू बैठक के बारे में जानकारी दी गई थी।
रीट परीक्षा की संशोधित विज्ञप्ति भी जल्दरीट परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि रीट भर्ती परीक्षा कोरोना की वजह से अटकी हुई है। जल्द ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों से आवेदन के लिए नए सिरे से विज्ञप्ति जारी की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा तिथि भी तय की जाएगी।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -