- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsप्लाइवुड फैक्ट्री में आग से मजूदरों में मचा हड़कंप

प्लाइवुड फैक्ट्री में आग से मजूदरों में मचा हड़कंप

- Advertisement -

पलसाना. रीको औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार दोपहर प्लाइवुड फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। बाद में टैंकरों व दमकल की तीन गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। रीको औद्योगिक क्षेत्र में दो नम्बर गेट के पास स्थित प्लाइवुड की फैक्ट्री में सुबह साढ़े 11 बजे के करीब आग की लपटे उठने लगी। इससे वहां काम कर रहे मजदूर घबरा गए और बाहर आकर शोर किया तो आसपास पास की फैक्ट्रियों से लोग जमा हो गए। लोगों ने पानी के टैंकर मंगवाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया तथा रानोली पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की सूचना पर दमकलों ने मौके पर पहुंचकर करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया। तब तक फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था। इस दौरान रानोली थानाधिकारी घासीराम मीणा जाप्ते साथ मौके पर मौजूद रहे। आगजनी की सूचना पर लोगों की भी काफी भीड़ लग गई। फैक्ट्री में मंगलवार को काम बंद था। दोपहर में मजदूर तैयार माल को गाडिय़ों में लोड करने वाले थे। इस दौरान कच्चे माल से आग की लपटे उठने लगी। देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी। इस दौरान क्षेत्र में सुबह से ही धूलभरी आंधी चल रही थी। आंधी के कारण आग तेजी से फैल गई और कच्चे माल के साथ ही फैक्ट्री के एक शेड में रखे पक्के माल को भी चपेट में ले लिया। आगजनी में करीब पन्द्रह से बीस लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नुकसान ओर भी बढ़ सकता था। लेकिन आग लगने के दौरान तेज आंधी और हवा का रूख दूसरी तरफ रहने से फैक्ट्री में तैयार पड़े सामान की तरफ आग की लपटें नही गई। इससे बड़ा नुकसान टल गया। खलती है दमकल की कमीपलसाना कस्बा आसपास के करीब तीन दर्जन गांवों का केंद्र है। यहां रीको औद्योगिक क्षेत्र, दो जिलों का दुग्ध संघ, कृषि मंडी, उप तहसील व पंचायत समिति मुख्यालय भी है। ऐसे में आग लगने के दौरान दमकल की जरूरत पड़ती है। इस दौरान खाटू, रींगस व सीकर से दमकल को मौके पर बुलाया जाता है। जब तक इन जगहों से दमकल पहुंचती है तब तक आग अपना काम कर चुकी होती है। अकेले रीको औद्योगिक क्षेत्र में चार पांच साल में आधा दर्जन से ज्यादा तथा कस्बे के बाजारों में भी आधा दर्जन आगजनी की घटनाएं हो चुकी है। ऐसे में कस्बे में दमकल की गाड़ी का पॉईंट बनाने की दरकार है। इसको लेकर व्यापारियों और फैक्ट्रियों के मालिकों की ओर से पहले भी कई बार मांग की जा चुकी है, लेकिन कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।किसान की खड़ी फसल तबाहरानोली. विद्युत निगम की कथित लापरवाही से मंगलवार को गोरिया के पास भोजा की ढाणी के किसान की मेहनत बर्बाद हो गई। किसान महेश शर्मा के खेत में में से गुजर रही 33 केवी लाइन में स्पार्किंग होने की वजह से खड़ी फसल राख हो गई। किसान महेश शर्मा ने बताया कि उसने पांच बीघा जमीन में गेहूं की फसल बो रखी थी । फसल के ऊपर से 33 केवी की लाइन गुजर रही थी। लाइन में करीब एक माह से स्पार्किंग हो रही थी । इसकी सूचना स्थानीय लाइनमैन और जेईईन को दी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं। मंगलवार को लाइन में स्पार्किंग होने की वजह से गेहूं की पक्कर तैयार खड़ी फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों व अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने निगम से किसान को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -