कांग्रेस में पिछले कई महीनों से चल रही तनातनी के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. अपने आवास पर विधायकों के साथ बैठक के बाद, कैप्टन राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा.
उन्होंने शाम 4 बजकर 40 मिनट पर राज्यपाल बीएल पुरोहित को पूरे मंत्रिमंडल का भी इस्तीफा सौंपा. कैप्टन सांसद पत्नी परनीत कौर व बेटे रणइंदर सिंह के साथ करीब साढ़े चार बजे राजभवन पहुंचे और अपना इस्तीफा राज्यपाल काे सौंपा. राजभवन से निकलकर मीडिया से बात करते हुए अमरिंदर ने कहा- मेरा फैसला आज सुबह हो गया था. मैंने कांग्रेस प्रेसिडेंट से बात की थी सुबह और कह दिया था कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं आज.
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि जिस तरह से बातचीत हुई है, वो अपमानित महसूस कर रहे हैं. राजभवन गेट पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, जिस तरह से बातचीत हुई उससे मैं खुद को अपमानित महसूस कर रहा हूं. मैंने आज सुबह कांग्रेस अध्यक्षा से बात की, उनसे कहा कि मैं आज इस्तीफा दे दूंगा. हाल के महीनों में यह तीसरी बार है जब मैं विधायकों से मिला हूं, इसलिए मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया.
अमरिंदर सिंह ने कहा कि, मैं कांग्रेस पार्टी में हूं, अपने समर्थकों से परामर्श करूंगा और भविष्य की कार्रवाई तय करूंगा. जिसमें हाईकमान को भरोसा हो उसे बना दें मुख्यमंत्री. इससे पहले उनके बेटे, रनिंदर सिंहने ट्विटर पर लिखा, मुझे अपने पिता के साथ राजभवन में जाने पर गर्व है, जब वो पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में अपना इस्तीफा सौंपेंगे, और हमें हमारे परिवार के मुखिया के रूप में एक नई शुरुआत की ओर ले जाएंगे.
सुनील जाखड़ को बनाया जा सकता है अगला मुख्यमंत्री
अमरिंदर सिंह के बाद नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा हो रही है. द इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट बताती है कि पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ राज्य के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं. नए मुख्यमंत्री के लिए उनका नाम सबसे आगे है. इस बीच सुनील जाखड़ ने कांग्रेस हाईकमान द्वारा पंजाब में उठाए गए कदम का ट्वीट कर स्वागत भी किया है. सूत्रों का कहना है कि पंजाब कांग्रेस के 80 में से 50 से अधिक विधायकों ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर मांग की थी कि अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री के पद से हटाया जाए. जिससे पार्टी को विधायकों की आपात बैठक बुलानी पड़ी.
पहले अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था, जिससे कांग्रेस में विभाजन और फ्लोर टेस्ट की संभावना बढ़ रही थी. सूत्रों का कहना था कि शाम की बैठक में ”कुछ भी हो सकता है”. कैप्टन के चले जाने पर तीन नेताओं के नाम चर्चाओं में हैं- पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ और प्रताप सिंह बाजवा और बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्टू.
सुनील जाखड़ ने घोषणा की थी अमरिंदर सिंह पंजाब का शीर्ष पद छोड़ रहे हैं. जाखड़ ने ट्वीट किया, गोर्डियन गांठ (जटिल समस्या) के इस पंजाबी संस्करण के लिए अलेक्जेंड्रिया समाधान को अपनाने के लिए राहुल गांधी को बधाई. आश्चर्यजनक रूप से, पंजाब कांग्रेस की गड़बड़ी को हल करने के इस साहसिक निर्णय ने न केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया है, बल्कि अकालियों की रीढ़ को हिला दिया है.
Thoughtofnation से ट्विटर पर भी जुड़े
The post अपमानित महसूस कर रहा हूं- कैप्टन अमरिंदर सिंह appeared first on THOUGHT OF NATION.
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -