मध्य प्रदेश के इंदौर से एक अजीब मामला सामने आया है. इंदौर की विजयनगर थाना पुलिस ने शनिवार को शातिर ठगोरे (Fake Policeman) रवि उर्फ राजवीर को गिरफ्तार किया है. इस शातिर युवक ने खुद को एएसआइ बता कर एक युवती को प्रेम जाल में फंसा कर सगाई कर ली थी.
सगाई करने के बाद इस अपराधी ने चार महीने में ही एसआइ बन रौब झाड़ना शुरू किया तो युवती को इसकी हरकतों पर शक होना शुरू हुआ. वह समझ गई कि रवि फर्जी अफसर है. इस शातिर ठग की गिरफ्तारी के बाद कपड़ा शोरूम की संचालिका थाने पहुंची और कहा रवि ने उससे 40 लाख ठगे हैं.
इस मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, रवि सोलंकी उर्फ राजवीर सिमरोल में खेती करता था. वर्ष 2019 में उसने खुद को एएसआइ बता कर शीतलनगर निवासी सविता से सगाई की थी. सविता के परिजनों ने कपड़े, जेवर सहित करीब आठ लाख रुपये इस सगाई के दौरान खर्च किए. इन दोनों की शादी की तारीख भी तय कर ली गई थी और मैरिज गार्डन बुक हो गया.
अगले साल 9 मई 2022 को दोनों की शादी होने वाली थी. इसी दौरान अचानक ही रवि के व्यवहार में परिवर्तन होने लगा था. रवि दबिश, विवेचना और ड्यूटी का बहाना बनाकर किसी से भी बात करने से मना करने लगा. उसने चार महीने बाद ही एसआइ की वर्दी वाला फोटो भेज कर कहा कि उसका प्रमोशन हो गया है. इससे उसकी मंगेतर को शक हुआ, तो उसने इंजीनियर भाई की मदद ली.
भाई ने फर्जी अफसर की पोल खोल दी. एसपी आफिस में पूछा तो पता चला रवि फर्जी अफसर है. इसके बाद पीड़ित युवती उसके घर पहुंची और उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस आरोपी ने एक्टिवा भी फाइनेंस करवा ली थी. इस आरोपी के बारे में थाने में पता चला रवि कई लड़कियों को ठग चुका है. यह लड़कियों के नंबर भी खुद के मोबाइल में आइजी और एसपी के नाम से सेव करता था.
थाने ले जाकर सविता ने अफसरों के सामने ही उसकी पिटाई की और रोने लगी. पीड़िता ने रोते हुए कहा कि, उसके कारण माता-पिता बीमार हो गए है. रवि के फर्जीवाड़े के बारे में पता चलकर वे गहरे तनाव में चले गए है. युवती ने इस मामले में रवि की मां प्रेमा बाई, पिता देवकरण और भाई माखन पर भी रवि का साथ देने का आरोप लगाया हैं.
स मामले में जैसे ही रवि की गिरफ्तारी की खबर फैली एक कपड़ा शोरूम संचालिका भी थाने पहुंच गई. उस महिला ने भी रवि के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि, रवि ने उससे 40 लाख रुपये ठग लिए. खुद को कमिश्नर बता कर नजदीकी बढ़ाई. उसकी ज्वेलरी भी गिरवी रखवा दी है. वह जिस कार में बत्ती लगाकर घूमता था वह भी उसकी ही है. मामले में देर रात एसपी भी पूछताछ करने पहुंचे और वर्दी, आइडी कार्ड के बारे में पड़ताल की.
पुलिस के मुताबिक, राजवीर गांव में खुद को पुलिस अफसर बताकर लोगों को झांसा देने का काम करता था. असल में, वह कोई काम नहीं करता है.
The post इंदौर में पकड़ाया नकली पुलिसवाला, युवतियों को प्रेम जाल में फंसाया appeared first on THOUGHT OF NATION.
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -