- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsसीकर में 42 कोरोना पॉजिटिव केस के साथ मिली फर्जी कोरोना लैब

सीकर में 42 कोरोना पॉजिटिव केस के साथ मिली फर्जी कोरोना लैब

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में शुक्रवार को ब्लड बैंक प्रभारी व एक राणीसती पीएचसी के कर्मचारी सहित 42 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। जिनमें सबसे ज्यादा सीकर शहर से 12, नीमकाथाना से 10, दांतारामगढ़ से सात, फतेहपुर ब्लॉक से पांच , खण्डेला ब्लॉक से तीन, लक्ष्मणगढ़ व श्रीमाधोपुर ब्लॉक से दो- दो तथा पिपराली ब्लॉक से एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला। जिसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4 हजार 983 हो गया। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों के उपचार के साथ प्रभावित इलाकों में सेनिटाइजेशन, सर्वे व जांच के लिए सैंपलिग की कवायद की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब कुल 807 कोरोना मरीजों का कोविड सेंटर व होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है। इस बीच सीकर शहर में कोरोना की फर्जी तरीके से जांच करती एक लैब भी पकड़ी गई। जिसके आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
22 मरीज हुए स्वस्थ स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोना के 22 मरीज स्वस्थ हुए। जिसके बाद जिले में कोरोना से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 83.08 प्रतिशत की दर से 4 हजार 140 पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले से शुक्रवार को कोरोना जांच के लिए 414 नए सैंपल लिए गए हैं। सीएमएचओ ने बताया कि जिलेभर में अब तक 93 हजार 72 सैम्पल की जांच हो चुकी है। जिनमें से 86 हजार 971 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है।
फर्जी लैब के साथ दो आरोपी पकड़े इधर, चिकित्सा विभाग ने बिना लाइसेंस व बिना स्वीकृति के लैब संचालित करने पर दो जनों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला के नेतृत्व में विभाग की एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा सीकर शहर के सालासर बस स्टैण्ड के पास स्थित जोया मार्केट में कोविड-19 की जांच के लिए सैम्पल लेने की सूचना पर कार्रवाई की गई। जहां टीम जब पहुंची तो एक दुकान में बिना किसी लाइसेंस व प्रशिक्षण के कोरोना के सैंपल लिए जाते मिले। दुकान के बाहर 25 से 30 लोग सैम्पल देने के लिए व रिपोर्ट लेने के लिए कतार में खड़े भी दिखे। यहां संचालक मोहम्मद सदीक चौहान व मोहम्मद शाहिद से टीम द्वारा सैम्पल लेने संबंधी स्वीकृति व शैक्षणिक दस्तावेज मांगे जाने पर उनके पास कोई दस्तावेज नहीं मिला। इस पर पुलिस को सूचना देकर दोनों को गिरफ्तार करवाया गया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -