- Advertisement -
HomeNewsFacebook, WhatsApp, Insta डाउन, क्या साइबर अटैक है इसकी वजह?

Facebook, WhatsApp, Insta डाउन, क्या साइबर अटैक है इसकी वजह?

- Advertisement -

फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप (Facebook, WhatsApp, Insta) और मैसेंजर डाउन हैं. 1.5 घंटे से से ज्यादा हो चुके हैं, फेसबुक की सर्विसेज काम नहीं कर रही हैं. बताया जा रहा है कि एक बार फिर से डीएनएस इश्यू की वजह से सर्विसेज डाउन हुई हैं.
इससे पहले भी फेसबुक की सभी सर्विसेज डाउन रही हैं. फेसबुक के स्टेटमेंट से भी ये साफ नहीं है कि क्या हुआ है. कुछ लोग कह रहे हैं साइबर अटैक हा तो कुछ लोगों का कहना है कि डीएनएस इश्यू है. फेसबुक ने कहा है कि उन्हें पता है कि फेसबुक में लोगों को समस्या आ रही है और कंपनी इसे ठीक करने की कोशिश कर रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक और इंस्टाग्राम के आईपी अड्रेस को ग्लोबल डीएनएस सर्वर से हटा दिया गया है. फेसबुक और दूसरी कंपनियों की वेबसाइट ठप पड़ने को लेकर अलग अलग साइबर एक्सपर्ट्स का राय अलग है. कुछ का मानना है कि इसमें साइबर अटैक की कोई गुंजाइश नहीं है, लेकिन कुछ एक्स्पर्ट्स का माना है कि ये साइबर अटैक हो सकता है. हालांकि अभी जब तक कंपनी इसे लेकर कुछ क्लियर नहीं करती कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.
पिछले आधे घंटे से फेसबुक की सर्विसेज के अलावा अमेरिकी टेलीकॉम कंनियां जैसे Verizon, At&t और T Mobile की सर्विस भी ठप पड़ गई है. DDoS अटैक होने के बाद आम तौर पर वेबसाइट्स जल्दी ठीक हो जाती हैं. लेकिन यहां 1.5 घंटे से ज्यादा हो चुका है और अब तक फेसबुक की कोई भी सर्विस ठीक से काम नहीं कर रही है. एक घंटे से कंपनी की तरफ से भी कोई अपडेट नहीं आया है.
क्या होता है DDOS अटैक?
DDoS को डिस्ट्रिब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस भी कहा जाता है. साधारण शब्दों में कहें तो DDoS अटैक के तहत किसी वेबसाइट को टार्गेट करके उसे लगातार ओपन किया जाता है. ऐसे में उस वेबसाइट की कैपेसिटी से भी ज्यादा रिक्वेस्ट भेजे जाते हैं. उदाहरण के तौर पर किसी वेबसाइट में रिक्वेस्ट प्रोसेस करने की लिमिट 1 लाख है, लेकिन इस अटैक के जरिए हैकर्स उससे कहीं ज्यादा रिक्वेस्ट सेंड करके टारगेट करते हैं.
दुनिया भर में लगभग घंटे भर से फेसबुक की सभी सर्विसेज डाउन हैं. मुमकिन है ये DdOS अटैक की वजह से हुआ है. क्योंकि कई फेसबुक के डोमेन में समस्या आ रही है. ट्विटर पर लोगों की अलग अलग राय है. कुछ लोग का कहना है कि ये साइबर अटैक है, कुछ कह रहे हैं डीएनएस इश्यू है तो कुछ का कहना है कि कंपनी अपने सर्वर को अपग्रेड कर रही है. हालांकि अभी तक इन तीनों में से डीएनएस इश्यू होने की ज्यादा उम्मीद है. क्योंकि सिर्फ फेसबुक ही नहीं और दूसरी वेबसाइट्स भी डाउन हैं.
रही बात अपडेट की, तो सर्वर अपडेट या अपग्रेड प्रोसेस में इस तरह सर्विस ठप नहीं होती हैं. ऐमेजॉन वेब सर्विसेज में भी समस्या आ रही है. डाउन डिटेक्टर के मुताबिक ऐमेजॉन वेब सर्विस में पिछले कुछ समय से दिक्कत आ रही है. सिर्फ फेसबुक की ही सर्विस नहीं, बल्कि एक बार फिर से दुनिया की कई वेबसाइटस् डाउन हैं.
यूजर्स ने ट्विटर पर मैसेज पोस्‍ट किए जिसमें कहा गया है कि इन लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग और कम्‍युनिकेशन प्लेटफॉर्म्‍स को वे भारतीय समयनुसार रात 9 बजे के आसपास यूज नहीं कर पा रहे थे. फेसबुक के स्‍वामित्‍व वाले यह तीनों सोशल मीडिया प्‍लेटफॉम्‍स भारत मेंमैसेजिंग, फोटो शेयरिंग और सोशल नेटवर्किंग के लिए काफी लोकप्रिय हैं.
फेसबुक की तीनों प्रॉपर्टीज इंस्टेंट मैसेजिंग, फोटो शेयरिंग और सोशल नेटवर्किंग की अपनी कैटेगरी में भारत में मार्केट लीडर हैं. भारत में फेसबुक के 41 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं, और इसका व्हाट्सएप मैसेंजर 53 करोड़ से अधिक यूजर्स के साथ देश को अपना सबसे बड़ा बाजार मानता है. भारत में इंस्टाग्राम के 21 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं.
The post Facebook, WhatsApp, Insta डाउन, क्या साइबर अटैक है इसकी वजह? appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -