- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsमहंगे ऑर्थोपेडिक इम्पलांट भी लगेंगे निशुल्क!

महंगे ऑर्थोपेडिक इम्पलांट भी लगेंगे निशुल्क!

- Advertisement -

सीकर. सरकारी अस्पताल में की जाने वाली आर्थोपेडिक सर्जरी में आवश्यक इम्पलांट भी अब निशुल्क लग सकते हैं। राज्य सरकार ऑर्थोपेडिक, ईएनटी, सामान्य सर्जरी के ऑपरेशन करवाने वाले मरीजों को अब भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निशुल्क पैकेज देने पर विचार कर रही है। इसी के तहत चिकित्सा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों से पिछले दो माह में हुए विभिन्न रोगों के उपचार के लिए की गई सर्जरी के आंकड़े जुटाए हैं। निदेशालय की मंशा है कि हडिडयों के महंगे इम्लांट, हार्ट सर्जरी, कैंसर के उपचार, प्रसव और सिजेरियन को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पैकेज में शामिल किया जा सके। गौरतलब है कि 13 दिसम्बर 2019 को भामाशाह योजना के तहत बीमा कंपनी से किया गया एमओयू खत्म हो जाएगा। इसके बाद नया अनुबंध शुरू हो जाएगा।यह है योजनाभामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना दिसम्बर 2015 को शुरू हुई थी। योजना में तीस हजार से तीन लाख रुपए का केशलेस उपचार किया जाता है। योजना में खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र शामिल होते हैं। यह सुविधा सरकारी व चुनिंदा निजी अस्पतालों में दी जाती है। इम्पलांट और सिजेरियन शामिल!ऑर्थोपेडिक ऑपरेशन में लगने वाले महंगे इम्पलांट के लिए लोगों को बड़ी राशि चुकानी पड़ती है। राशि के कारण आम आदमी पर इसका सीधा भार पड़ता है। नोडल अधिकारी डा. जोगेन्द्र आर्य ने बताया कि सरकार की मंशा है कि योजना में नए पैकेज शामिल किए जाएं, जिससे मरीजों की सुविधा का दायरा बढ़े। सीकर जिले के कल्याण अस्पताल, जनाना अस्पताल में हुए सिजेरियन के आंकड़ों के अनुसार इन दोनों रोगों के पैकेज शामिल होने से मरीजों को फायदा होगा। निरीक्षण की तैयारी में जुटे अधिकारीसीकर. सांवली में बन रहे चार जिलों के बहुप्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज को इस सत्र से शुरू करने की कवायद जोर पकड़ती जा रही है। मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल के निरीक्षण के लिए इस सप्ताह मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम निरीक्षण कर सकती है। प्रदेश के पांच मेडिकल कॉलेज में एमसीआई की टीम पहुंचने के साथ ही कॉलेज प्रशासन तैयारी में जुट गया। गौरतलब है कि मेडिकल कॉउंसिल की टीम के निरीक्षण के लिए कॉलेज प्रबंधन ने फीस भी जमा करवा दी है। सीकर कॉलेज के प्रिंसीपल डा. केके वर्मा की टीम ने सोमवार को अस्पताल का निरीक्षण किया और पूर्व में एमसीआई की ओर निकाली गई खामियों को पूरा करने के लिए करवाए जा रहे काम का निरीक्षण किया। सब कुछ ठीक रहा तो सत्र 2020-21 में मेडिकल कॉलेज शुरू हो जाएगा।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -