- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsबैंक हड़ताल: निजीकरण के विरोध में उतरे कर्मचारी

बैंक हड़ताल: निजीकरण के विरोध में उतरे कर्मचारी

- Advertisement -

सीकर. आम बजट में दो सरकारी बैंकों और एक बीमा कंपनी के निजीकरण की घोषणा के विरोध में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। बैंकिंग क्षेत्र की सभी नौ यूनियन के संयुक्त मंच यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले सोमवार से बैंक में हड़ताल का आगाज हुआ। सीकर जिला मुख्यालय पर बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों ने एसबीआई, कोतवाली रोड़, सीकर शाखा के समक्ष नारेबाजी व प्रदर्शन किया व जाट बाजार तक रैली निकाली। रैली में सभी सरकारी बैंकों सहित ग्रामीण बैंकों के कर्मचारीयों व अधिकारीयों ने उपस्थित होकर प्रर्दशन किया गया।यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस से जुड़े सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित करते हुए सरकार से निजीकरण बंद करने, श्रम विरोधी नीतियों को वापस लेने, रोजगार उपलब्ध कराने व आमजन के हित में कार्य करने की मांग की। 16 मार्च मंगलवार को 11 बजे कोतवाली रोड़ पर प्रदर्शन, सभा व रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।शनिवार, रविवार के बाद सोमवार को भी…यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंन के संयोजक बाबूलाल शर्मा शर्मा ने बताया कि बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के कारण सप्ताह के पहले बैंकों पर ताले लटके रहे। बैंक शाखााएं नहीं खुलने, क्लियरिंग नहीं होने के कारण करीब तीन सौ करोड का लेन-देन प्रभावित हुआ। कर्मचारियों की सभा कबनवारीलाल नेहरा, राकेश मील, सुनील पारीक, अनूप चौहान, सुरेन्द्र बगडिय़ा, ललित लाखीवाल, नंदलाल, बीरबल सिंह महरिया, रामनिवास ढाका, भूपेंद्र ढाका, रामचन्द्र सिंह महला, समीर शर्मा, सूरजभान आदि ने संबोधित किया। सभा में दीपिका शर्मा, सीमा महला, प्रिज्वला बिजारनियां, भवप्रीता, प्रियंका, ऊमेश सैनी, होशियार सिंह, अरूण सिंह, ललित तंवर, दिनेश चौहान, महेश, राजेश, अभिषेक, आशीष, ओमप्रकाश मौजूद थे।लोकसभा में गूंजे शेखावाटी के मुद्देसीकर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को लोकसभा में रेल मंत्रालय की अनुदान मांगों पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए कई मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया। सांसद बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान मे नोखा से सीकर तक नई रेल लाइन का प्रस्ताव 1997-98 के बजट में लाया गया था। उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2012 में रेलवे बोर्ड को प्रस्तावित 209 किलोमीटर लाइन का अपडेटेड सर्वे भेजा है, इसे सरकार स्वीकृत करतीं है तो सीकर, बीकानेर, नागौर और चूरु जिले के लक्ष्मणगढ, नोखा, श्रीडूंगरग़ढ़, बीदासर, सुजानगढ़,लाडनूं ़सहित इन जिलों के दर्जनों गांवों के लोगों को रेल लाइन मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि शेखावाटी में सालासर, खाटूश्यामजी, जीणमाता, हर्ष पर्वत व शाकम्भरी सहित अन्य धार्मिक केन्द्र है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -