- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsजीएसएस पर शव रखकर रातभर प्रदर्शन, 16 घंटे बाद कर्मचारी निलंबित

जीएसएस पर शव रखकर रातभर प्रदर्शन, 16 घंटे बाद कर्मचारी निलंबित

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के मूंडरु के नजदीकी गांव खुर्रमपुरा में करंट लगने से शनिवार को एक 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने जीएसएस पर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा कर शव रखकर धरने पर बैठ गए। रातभर यह धरना जारी रहा। ग्रामीणों ने 20 लाख रुपए का मुआवाज व सरकारी नौकरी की मांग की। करीब 16 घंटे विरोध प्रदर्शन के बाद श्रीमाधोपुर तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत ने पहुंचकर समझाइश कर मामला शांत करवाया।
 
बिजली विभाग की गलती से हादसा
जानकारी के मुताबिक किसान जगदीश करीरा के खेत मे उसका 17 साल का बेटा कालूराम यादव बिजाई का काम करा रहा था। खेत में बिछी ट्यूबवेल की केबल को दूर हटाने के लिए उसने जीएसएस पर फोन कर लाइट कटवा ली। वह केबल को ठीक कर रहा था कि तभी जीएसएस के किसी कार्मिक ने बिजली सप्लाई चालू कर दी। बिजली चालू होने से कालूराम करंट की चपेट में आ गया। कालूराम को परिजन खेजरोली अस्पताल ले गए,जहां चिकित्सकों ने कालूराम को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर शव को जीएसएस पर लाकर रख दिया और रात को ही धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर एसआई गिरधारी लाल डीगवाल, जेईएन विकास जांगिड़ व अन्य अधिकारी पहुंच गए।
 
मांगों पर अड़े रहे ग्रामीण
करंट से मौत के बाद ग्रामीण रात भर बैठे रहे। कई बार अधिकारियों ने बात की। लेकिन, वार्ता विफल रही। प्रदर्शनकारी 20 लाख रुपये के मुआवजे, एक सरकारी नौकरी व जीएसएस में ठेके के अधीन कार्यरत कर्मचारियों को हटाने की मांग पर अड़े रहे। सुबह एसआई गिरधारी लाल डीगवाल, एसआई जयप्रकाश, निगम के सहायक अभियंता भागीरथ मल शर्मा, जेईएन विकास जांगिड़ मौके पर पहुंचे। श्रीमाधोपुर तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत भी बाद में पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मांगों के बारे में उच्च अधिकारियों से बात की। बाद में विद्युत निगम तथा कृषि मंडी से मिलने वाला मुआवजा शीघ्र दिलाए जाने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया गया।
हटाए ठेकेदार के कार्मिक
खुर्रमपुरा जीएसएस पर बिजली सप्लाई के लिए ठेकेदार के तीन आदमी कार्यरत है। वे आठ-आठ घण्टे की तीन ड्यूटी देते है। युवक की मौत पर ग्रामीण ठेकेदार के आदमियों को हटाने की मांग पर अड़ गए। ग्रामीणों की मांग पर सहायक अभियंता भागीरथ मल जांगिड़ ने ठेकेदार के अधीन कार्यरत कर्मचारियों को हटाकर निगम के तीन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -